Advertisment

CG Train Cancelled: सारनाथ एक्सप्रेस समेत सीजी से गुजरने वाली ये ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी रद्द, कोहरा बना कारण

CG Train Cancelled; रेलवे ने घने कोहरे की आशंका के चलते सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक 32 दिन के लिए रद्द करने का फैसला किया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

हाइलाइट्स 

  • सारनाथ एक्सप्रेस 32 दिन रद्द
  • कोहरे के कारण परिचालन बंद
  • यात्रियों की बहाली की मांग तेज
Advertisment

CG Train Cancelled : छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर बुरी खबर है। रेलवे ने ठंड की शुरुआत से पहले ही कोहरे की आशंका को देखते हुए दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15159/15160) को दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच कुल 32 दिन के लिए रद्द करने का ऐलान कर दिया है।

यह वही ट्रेन है जो उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए सबसे पसंदीदा मानी जाती है और रोजाना सैकड़ों यात्री इससे सफर करते हैं। रेलवे के इस निर्णय ने पहले से ही टिकट बुक कर चुके या सफर की योजना बना रहे यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, इसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनें चालू रहेंगी, जिससे रेलवे के फैसले पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

किन तारीखों को रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस?

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 15159 (छपरा से दुर्ग) और 15160 (दुर्ग से छपरा) दोनों दिशाओं में विभिन्न तारीखों पर रद्द रहेगी।

Advertisment
  • दिसंबर 2025 में 14 दिन- 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2025।
  • जनवरी 2026 में 12 दिन- 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 जनवरी, 2026।
  • फरवरी 2026 में 6 दिन- 02, 04, 07, 09, 11 एवं 14 फरवरी, 2026।

इस तरह कुल 32 दिन तक ट्रेन का परिचालन स्थगित किया गया है। रेलवे ने इन तारीखों में ट्रेन को रद्द (CG Train Cancelled) करने की प्रमुख वजह उत्तर भारत में घने कोहरे की संभावना को बताया है, जिससे रात में चलने वाली ट्रेनों के संचालन में परेशानी आती है।

[caption id="attachment_915321" align="alignnone" width="1124"]Sarnath Express Cancelled सारनाथ एक्सप्रेस रद्द[/caption]

Advertisment

एक ही रूट पर अलग नियम क्यों?

हालांकि, यह निर्णय यात्रियों को पूरी तरह से समझ नहीं आ रहा है। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी लगभग इसी रूट से होकर गुजरती है और छपरा तक जाती है, लेकिन उसे रद्द नहीं किया गया है। यात्रियों का कहना है कि यदि कोहरा वजह है, तो समान रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों को क्यों नहीं रोका गया?

रेलवे अधिकारियों ने सफाई दी है कि सारनाथ एक्सप्रेस रात 9:15 बजे रायपुर से रवाना होती है और तड़के 5 बजे सतना पहुंचती है, जो कोहरे का सबसे घना समय होता है। जबकि दूसरी ट्रेनें उस पीक टाइम को पार कर चुकी होती हैं। इस कारण सारनाथ एक्सप्रेस को अधिक प्रभावित माना गया है।

हर साल की तरह इस साल भी वही कहानी

यह पहला मौका नहीं है जब सारनाथ एक्सप्रेस को कोहरे के नाम पर रद्द (CG Train Cancelled) किया गया हो। पिछले साल भी यही ट्रेन दिसंबर से फरवरी तक करीब 39 दिन तक रद्द रही थी। उस वक्त भी यात्रियों ने विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद रेलवे को कुछ आंशिक बदलाव करने पड़े थे। यात्रियों की मांग है कि रेलवे ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने की बजाय आंशिक संचालन या समय में बदलाव जैसे विकल्पों पर विचार करे।

Advertisment

देरी से बचने के लिए लिया फैसला

रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण ट्रेनें अक्सर 6 से 8 घंटे की देरी से चलती हैं। इससे न केवल उस ट्रेन के यात्री प्रभावित होते हैं, बल्कि रूट की अन्य ट्रेनों के समय भी बिगड़ते हैं। रेलवे का मानना है कि लगातार देरी की बजाय पहले से ट्रेनों को रद्द करना एक यात्री हितैषी निर्णय है ताकि लोग वैकल्पिक योजना बना सकें।

साथ ही रेलवे के टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस चार राज्यों - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार - से होकर गुजरती है और कोहरे का असर सबसे ज्यादा इसी रूट पर होता है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Water Supply Shutdown: रायपुर की 42 टंकियों से 16 अक्टूबर की शाम नहीं मिलेगा पानी, जानिए कारण और प्रभावित इलाके

दूसरे कार्यों के लिए भी ट्रेनें रद्द

केवल कोहरे के कारण ही नहीं, सिकंदराबाद मंडल के पापटपल्ली और डोर्नकल स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण के चलते कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस भी कुछ दिनों के लिए रद्द रहेगी। इससे यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनें तलाशने की जरूरत होगी।

ट्रेन रद्दीकरण की खबर आने के बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तर भारत के यात्रियों ने रेलवे से ट्रेन को पुनः बहाल करने की मांग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यात्रियों का विरोध देखने को मिल रहा है। यात्रियों की मांग है कि रेलवे कोहरे का हवाला देकर ट्रेनें बंद करने की नीति पर पुनर्विचार करे और विशेष इंतजाम कर ट्रेनें चालू रखे।

क्या करें यात्री? ये है सलाह

रेलवे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय रद्द तिथियों को ध्यान में रखें। यदि आपकी यात्रा इन तारीखों में है, तो वैकल्पिक ट्रेनों की तलाश करें या पहले से योजना बदलें।

ये भी पढ़ें:  Railways Winter Schedule 2025: दिसंबर से मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो लिस्ट में नहीं!

CG TRAIN CANCELLED Sarnath Express Cancelled Train Cancelled List 2025 Train Cancelled December 2025 Railway Fog Update Raipur Chhapra Train Railway Winter Trains Status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें