Advertisment

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल, बिहार-गुजरात, मुंबई, हैदराबाद जाने वालों की बढ़ी परेशानी

CG Train Cancelled: झारसुगुड़ा यार्ड के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। पढ़ें कौन-कौन सी ट्रेनें नहीं चलेंगी और किनका रूट बदला गया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Train Cancelled

CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 प्रमुख ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने कैंसिल (cg train cancelled) करने का फैसला लिया है। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो बिहार (Bihar), गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) और हैदराबाद (Hyderabad) जैसे राज्यों की ओर यात्रा करना चाहते हैं। चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग (non-interlocking work) कार्य के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर तक यातायात ब्लॉक रहेगा, जिससे सैकड़ों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।

Advertisment

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यातायात बाधित

रेलवे ने बताया कि झारसुगुड़ा यार्ड के आधुनिकीकरण (yard modernization) के लिए 24 दिनों का प्री-एनआई कार्य और 9-10 सितंबर को पूर्ण ब्लॉक रहेगा। इस दौरान न केवल ट्रेनें रद्द होंगी बल्कि कुछ को रूट डाइवर्ट (train route change) किया जाएगा और कई ट्रेनों को बीच में ही टर्मिनेट (short termination) कर दिया जाएगा।

[caption id="attachment_854129" align="alignnone" width="1080"]CG Train Cancelled छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल[/caption]

किन ट्रेनों पर पड़ी सीधी मार?

  • NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110): 19 से 21 अगस्त और 24 अगस्त से 2 सितंबर, साथ ही 5 से 10 सितंबर तक रद्द।
  • चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (17007): 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द।
  • दरभंगा-चर्लापल्ली (17008): 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द।
  • हैदराबाद-रक्सौल (17005): 28 अगस्त को रद्द।
  • रक्सौल-हैदराबाद (17006): 31 अगस्त को रद्द।
  • 30 अगस्त को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितंबर को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 सितंबर को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली - रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 4 सितंबर को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितंबर को गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 8 सितंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Advertisment

नोट: अन्य ट्रेनों में भी रद्दीकरण की जानकारी के लिए रेलवे का वेबसाइट जरूर देखें..

शॉर्ट टर्मिनेट और रूट चेंज की जानकारी

  • आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288): 23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक दुर्ग से राउरकेला के बीच रद्द।
  • दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (13287): 24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर तक रद्द।
  • उत्कल एक्सप्रेस (18477-78): निर्धारित रूट के बजाय सम्बलपुर सिटी, ईब, कटक होकर चलेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेनें

  • 24 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।
  • 26 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को CSMT से चलने वाली 12261 CSMT-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 28 और 30 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 30 अगस्त को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 1 सितंबर को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
Advertisment

यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी तरह की वैकल्पिक ट्रेनों (alternate trains) या बस सेवाओं की घोषणा नहीं की है। कई यात्री जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखी है, उन्हें यात्रा में परेशानी (cg train cancelled) का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट (Indian Railways official website) और पूछताछ हेल्पलाइन से अपडेट लेते रहें।

ये भी पढ़ें:  CG Train Delay: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, वंदे भारत एक्सप्रेस भी फंसी

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर, रायपुर समेत कई जिलों में 8 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, जलभराव की परेशानी

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Indian Railways train cancelled news train route change Jharsuguda Yard Work Indian Railways cancelled trains in August and September Train route change due to yard work Jharsuguda non-interlocking block impact Train delay train cancellation from Chhattisgarh Trains not running in September 2025 Rail traffic block notice Bilaspur zone Train Cancelled August 2025 Chhattisgarh Train News Train Route Change 2025 Railway Alert Bilaspur Zone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें