Advertisment

हथबंध-तिल्‍दा नेवरा सेक्‍शन में मेंटेनेंस: रायपुर से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द, ट्रैक पर 9 दिसंबर तक मरम्‍मत

CG Train Cancelled: हथबंध-तिल्‍दा नेवरा सेक्‍शन में मेंटेनेंस, रायपुर से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनें रद्द, ट्रैक पर 9 दिसंबर तक मरम्‍मत

author-image
Sanjeet Kumar
CG Train Cancelled। Raipur Train Runing Status

CG Train Cancelled

CG Train Cancelled: छत्‍तीसगढ़ रायपुर से होकर गुजरने वाली 9 ट्रेनों को रेलवे विभाग ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनं 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी। रेलवे मंडल ने जानकारी दी कि हथबंध-तिल्‍दा नेवरा सेक्‍शन में काम किया जाएगा। इस सेक्‍शन में मेंटेनेंस का काम होने से लोकर ट्रेनों समेत अन्‍य ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Advertisment

ट्रेनों के रद्द होने के बाद रेल यात्रियों को झटका लगा है। हथबंध-तिल्दा (CG Train Cancelled) नेवरा सेक्शन में मेंटेनेंस के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रेलवे का कहना है कि विकास कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक जो ट्रेनें रद्द होंगी उन ट्रेनों में प्रमुख ट्रेनें ये हैं-

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: पोटाश बम से घायल जिस हाथी के बच्चे को वन विभाग ने बचाया, उसी ने 4 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

दिनांक 6 एवं 9 दिसंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

Advertisment

दिनांक 6 दिसम्बर 2024  को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 7 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

Advertisment

दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

Advertisment

दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी।

दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, कुछ जगहों पर गिर सकता है पानी, फेंगल का असर कम

Raipur Train Cancelled cg train cg train running status Bilaspur-Raipur MEMU Bilaspur-Raipur Passenger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें