Advertisment

CG Train Cancelled: रायपुर से होकर चलने वाली दो ट्रेनें रद्द, चार के रूट में बदले, यात्रियों को झटका, जानें पूरा शेड्यूल

CG Train Cancelled 2025: रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में अपग्रेडेशन कार्य के चलते रायपुर होकर चलने वाली टाटा-बिलासपुर व नेताजी सुभाष एक्सप्रेस को जुलाई-अगस्त में कई दिनों के लिए रद्द किया है। चार अन्य ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। जानें नई तारीखें और वैकल्पिक मार्ग।

author-image
Shashank Kumar
CG Train Cancelled 2025

CG Train Cancelled 2025

CG Train Cancelled 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के यात्रियों को एक बार फिर रेलवे (Indian Railways) की तरफ से झटका लगा है। चक्रधरपुर मंडल के गामहारीया जंक्शन और आदित्यपुर सेक्शन के बीच अप और डाउन लाइन के अपग्रेडेशन (track upgradation) का कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे ने ब्लॉक लेकर ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

टाटा-बिलासपुर और नेताजी सुभाष एक्सप्रेस (Express Trains Cancelled) रद्द

रेलवे के अनुसार, रायपुर स्टेशन (Raipur Railway Station) से होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें तय तिथियों पर पूरी तरह रद्द (Train Cancellation) रहेंगी। इसमें टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस को 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द (CG Train Cancelled 2025) किया गया है। वहीं, टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी।

चार एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले रूट (Train Route Diversion) से बदलेगा यात्रा अनुभव

Advertisment

रेलवे ने चार अन्य ट्रेनों का रूट भी बदल दिया है। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (Puri-Yoganagari Rishikesh Utkal Express) 18, 25 जुलाई और 1, 11, 18, 25 अगस्त को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब (via Cuttack, Sambalpur City, Jharsuguda Road, Ib) होकर चलेगी। इसी ट्रेन की दूसरी सेवा 14, 21, 28 जुलाई और अगस्त-सितंबर की तिथियों पर भी इसी बदले हुए मार्ग से चलेगी।

वहीं दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जुलाई को सिनी-कांड्रा जंक्शन (Sini-Kandra Jn) के रास्ते जाएगी, जबकि आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18, 25 जुलाई और 1 अक्टूबर को कांड्रा-सिनी (Kandra-Sini) होकर चलेगी।

पहले चेक करें ट्रेन स्टेटस और रूट डाइवर्जन (Check Train Status & Route Changes)

Advertisment

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपने ट्रेन का स्टेटस, तारीख और रूट की जानकारी जरूर ले लें। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in या रेलवे इन्क्वायरी ऐप पर लाइव ट्रेन स्टेटस (live train status) और रूट अपडेट्स (route updates) चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Special Train: रायपुर-पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, कंफर्म बर्थ की मिलेगी सुविधा

यात्रियों को हो सकती है असुविधा

रेलवे का कहना है कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन (Infrastructure Upgradation) कार्य भविष्य में ट्रेनों की स्पीड और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इससे वर्तमान में यात्रियों को परेशानी जरूर होगी, लेकिन आने वाले समय में यह सुविधा में इजाफा करेगा।

Advertisment

रेलवे ने रायपुर होकर चलने वाली टाटा-बिलासपुर और नेताजी सुभाष एक्सप्रेस को अपग्रेडेशन कार्य के चलते जुलाई-अगस्त में छह-छह दिन के लिए रद्द किया है। चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक यह कार्य चलेगा। यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में फिर बारिश का दौर.. इन जिलों में तेज हवा और आकाशीय बिजली का अलर्ट, अगले दो दिन सावधानी जरूरी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CG TRAIN CANCELLED Train Route Change 2025 Raipur Train News Tata Bilaspur Express Cancelled Puri Yoganagari Express diverted South Bihar Express route change Indian Railways Raipur Train Block July 2025 CG Train Cancelled 2025 Netaji Subhash Train Cancelled South Bihar Express Diversion Utkal Express Diverted Indian Railway Train Alert Railway Block July August 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें