Advertisment

छत्तीसगढ़ में नवरात्र के दौरान 26 ट्रेनें हुईं थी रद्द: अब रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का किया फैसला, देखें सूची

CG Train Cancelled News: छत्तीसगढ़ में नवरात्र के दौरान 26 ट्रेनें हुईं थी रद्द: अब रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने का किया फैसला

author-image
Harsh Verma
CG Festival Special Trains

CG Train Cancelled News: नवरात्र के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 26 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया था। हालांकि, अब रेलवे ने कुछ ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। लेकिन इस निर्णय से उन यात्रियों को परेशानी होगी जिन्होंने ट्रेनों के रद्द होने के बाद अपनी टिकटें कैंसिल करवा ली थीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Police Vacancy: छत्तीसगढ़ पुलिस में इस पद के लिए निकली वैकेंसी, 263 पदों की भर्ती को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस मार्ग की कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बीरसिंहपुर स्टेशन पर यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के दौरान रद्द की गई कुछ ट्रेनों के एक ट्रिप को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है।

देखें सूची-

1.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

2.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

3.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

4.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-  बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

5.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

6.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

7.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

8.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

9.           पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

10.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

11.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनांक 10 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

12.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

13.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

14.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी.

15.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल दिनांक 11 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी .

16.        पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल दिनांक 12 अक्टूबर’ 2024 को अपने निर्धारित समयानूसार चलेगी .

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें