Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में फिर ट्रेनें कैंसिल: 6 मई तक नहीं चलेंगी 50 रेलगाड़ी, 5 राज्‍यों में जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

CG Train Cancelled List: छत्‍तीसगढ़ में फिर ट्रेनें कैंसिल, 6 मई तक नहीं चलेंगी 50 रेलगाड़ी, 6 ट्रेनों के रूट और 28 ट्रेनों के अंतिम स्टेशन में बदलाव किया जाएगा।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Train Cancelled List

CG Train Cancelled List

CG Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। रेलवे ने राज्य से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 23 अप्रैल से 6 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी। इसके अलावा, 6 ट्रेनों के रूट और 28 ट्रेनों के अंतिम स्टेशन में बदलाव किया जाएगा। इस फैसले से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र (CG Train Cancelled List) और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को अन्य विकल्पों का सहारा लेना होगा।

Advertisment

रेलवे के अनुसार, राजनांदगांव-कलमना रेल खंड (CG Train Cancelled List) पर तीसरी लाइन के निर्माण का काम चल रहा है। इस लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य 23 अप्रैल से 6 मई के बीच किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है और इस पर 3540 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Smartphones Under 10K: 10,000 से भी कम में मिल रहे ये 5 धांसू 5G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबरट्रेन का नामप्रस्थानगंतव्यरद्दीकरण की तिथियाँ
78803गोंदी-कटंगी MEMU स्पेशलगोंदीकटंगी25 अप्रैल से 6 मई
78804कटंगी-गोंदी MEMU स्पेशलकटंगीगोंदी25 अप्रैल से 6 मई
58205रायपुर-इटवारी एक्सप्रेसरायपुरइटवारी4 मई
58206नैनपुर-रायपुर एक्सप्रेसनैनपुररायपुर5 मई
68743गोंदी-नैनपुर MEMU पैसेंजरगोंदीनैनपुर5 मई
68744नैनपुर-गोंदी MEMU पैसेंजरनैनपुरगोंदी5 मई
68861गोंदी-इटवारी MEMU पैसेंजरगोंदीइटवारी2 मई से 6 मई
68862इटवारी-गोंदी MEMU पैसेंजरइटवारीगोंदी3 मई से 7 मई
11754रीवा-नैनपुर एक्सप्रेसरायपुरनैनपुर23, 26, 28, 30 अप्रैल, 3, 5 मई
11753नैनपुर-रीवा एक्सप्रेसनैनपुररीवा24, 27, 29 अप्रैल, 1, 4, 6 मई
22905ओखा-हावड़ा एक्सप्रेसओखाहावड़ा4 मई
22906हावड़ा-ओखा एक्सप्रेसहावड़ाओखा6 मई
12145लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेसलोकमान्य तिलक टर्मिनलपुरी4 मई
12146पुरी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेसपुरीलोकमान्य तिलक टर्मिनल6 मई
12843पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेसअहमदाबादपुरी5 मई
12844अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेसपुरीअहमदाबाद4 मई
12810हावड़ा-CST मेल एक्सप्रेसहावड़ाCST2, 4 मई
12809CST-हावड़ा मेल एक्सप्रेसCSTहावड़ा4, 6 मई
15231बरुनी-गोंदी एक्सप्रेसबरुनीगोंदी2 मई से 6 मई
15232गोंदी-बरुनी एक्सप्रेसगोंदीबरुनी3 मई से 7 मई
12410हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवानाहजरत निजामुद्दीनरायगढ़3 मई
12409रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवानारायगढ़हजरत निजामुद्दीन5 मई
12070गोंदी-जांसेन एक्सप्रेसगोंदीजांसेन4 मई से 6 मई
12069रायगढ़-गोंदी जांसेन एक्सप्रेसरायगढ़गोंदी4 मई से 7 मई
20825बिलासपुर-नागपुर वंदे भारतबिलासपुरनागपुर5 मई
20826नागपुर-बिलासपुर वंदे भारतनागपुरबिलासपुर5 मई
22827पुरी-सूरत एक्सप्रेसपुरीसूरत4 मई
22828सूरत-पुरी एक्सप्रेससूरतपुरी6 मई
22648तिरुचिरापल्ली-कोरबा एक्सप्रेसतिरुचिरापल्लीकोरबा1 मई
22647कोरबा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेसकोरबातिरुचिरापल्ली3 मई
22815बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेसबिलासपुरएर्नाकुलम5 मई
22816एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेसएर्नाकुलमबिलासपुर1 मई
22620तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेसतिरुनेलवेलीबिलासपुर4 मई
22619बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेसबिलासपुरतिरुनेलवेली6 मई
12851बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेसबिलासपुरचेन्नई4 मई
12852चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेसचेन्नईबिलासपुर5 मई
17005हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेसहैदराबादरक्सौल1 मई
17006रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेसरक्सौलहैदराबाद4 मई
17007सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेससिकंदराबाददरभंगा29 अप्रैल, 3 मई
17008दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेसदरभंगासिकंदराबाद2 मई से 6 मई
17321जसीडीह-वास्को डा गामा एक्सप्रेसजसीडीहवास्को डा गामा5 मई
17322वास्को डा गामा-जसीडीह एक्सप्रेसवास्को डा गामाजसीडीह5 मई
12251यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेसयशवंतपुरकोरबा2 मई
12252कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेसकोरबायशवंतपुर4 मई
12807विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीनविशाखापट्टनमहजरत निजामुद्दीन1, 3, 4, 6 मई
12808हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनमहजरत निजामुद्दीनविशाखापट्टनम2, 3, 5, 6, 8 मई
22512कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेसकामाख्यालोकमान्य तिलक टर्मिनल3 मई
22511लोकमान्य तिलक-कामाख्या एक्सप्रेसलोकमान्य तिलक टर्मिनलकामाख्या6 मई
13425मालदा-सूरत एक्सप्रेसमालदा टाउनसूरत1 मई
13426सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेससूरतमालदा टाउन5 मई
Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: धनवर्षा केस में एक और नया खुलासा: तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों का उत्पीड़न! आर्टिकल, मीडिया’ कोड वर्ड में करते थे बात

raipur news CG TRAIN CANCEL CG railway cg train running status CG Train Cancelled list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें