Advertisment

CG Train Cancelled List:इस दिन रद्द रहेंगी छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट, वरना होगी परेशानी

CG Train Cancelled List Raipur-Durg-Bilaspur 28-29 JUNE: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 28 और 29 जून को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी, जबकि दो ट्रेनों का रूट बदला गया है। सावन में बाबा धाम के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Train Cancelled List Raipur-Durg-Bilaspur 28-29 JUNE

CG Train Cancelled List Raipur-Durg-Bilaspur 28-29 JUNE

CG Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी लगातार जारी है। रेलवे ने एक बार फिर कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने, कुछ को देरी से चलाने और कुछ के रूट में बदलाव करने का फैसला किया है। रेलवे ने यह कदम रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में ब्रिज नंबर 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य को देखते हुए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेने के चलते उठाया है। इस कारण 28 और 29 जून को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Advertisment

29 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को रद्द (CG Train Cancelled List) किया गया है, उनमें मुख्य रूप से लोकल मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं:

ट्रेन संख्यामार्गस्थिति
58201बिलासपुर-रायपुर पैसेंजररद्द
58204रायपुर-कोरबा पैसेंजररद्द
68728रायपुर-बिलासपुर मेमूरद्द
68719बिलासपुर-रायपुर मेमूरद्द
68734बिलासपुर-गेवरारोड मेमूरद्द
68733गेवरारोड-बिलासपुर मेमूरद्द

28 जून को देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्यानामदेरी
18241दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस4 घंटे
12833अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस3:30 घंटे
12859सीएसएमटी-हावड़ा एक्स.3:30 घंटे
12860हावड़ा-सीएसएमटी एक्स.3 घंटे
15159छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स.1 घंटा
Advertisment

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस – गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर छपरा जाएगी।
  • 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर बरौनी पहुंचेगी।

श्रावणी स्पेशल ट्रेन: सावन में शिवभक्तों को राहत

रेलवे ने सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

  • गाड़ी संख्या 08855/08856
  • गोंदिया से: 11 जुलाई से 4 अगस्त तक हर शुक्रवार और सोमवार
  • मधुपुर से: 12 जुलाई से 5 अगस्त तक हर शनिवार और मंगलवार
  • कुल 16 फेरे, 18 कोच (जनरल, स्लीपर, एसी शामिल)
Advertisment

नोट: ट्रेन से यात्रा करने से पहले NTES ऐप या IRCTC पोर्टल पर ट्रेन की स्थिति जांच लें।

ये भी पढ़ें:  Sawan Special Train 2025: सावन में बाबा धाम के लिए छत्तीसगढ़ और एमपी से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ीं

रेल यात्रियों ने ट्रेनों के निरंतर रद्द (CG Train Cancelled List) होने और देरी से चलने पर नाराजगी जताई है। खासकर ऐसे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है जो बिना वैकल्पिक व्यवस्था के अचानक यात्रा करने निकलते हैं। यात्रियों की मांग है कि रेलवे वैकल्पिक ट्रेन या अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराए।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने और विलंब से चलने की वजह से यात्रियों की असुविधा लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे द्वारा दी गई सूचना को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांचनी चाहिए, जिससे अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। साथ ही सावन के अवसर पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए राहत बनकर आई है।

ये भी पढ़ें:  Rewa-Bilaspur Express Extension: इस ट्रेन का छत्तीसगढ़ में होगा विस्तार! रायपुर या दुर्ग तक चलने की संभावना, जानें अपडेट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG Train Cancelled list CG Train Cancelled Today Chhattisgarh Train List Raipur Railway Bridge Block MEMU Train Cancelled Shravani Special Train Bilaspur Raipur Train Cancelled CG Train News Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें