Advertisment

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को फिर लगा झटका: रेलवे ने 9 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं जाने का है प्लान तो देखें सूची

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में थम नहीं रही रेल यात्रियों की मुश्किलें, रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को किया रद्द, देखें सूची

author-image
Harsh Verma
CG-Train-Cancelled

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अक्सर ट्रेनें रद्द हो रही हैं। इसी क्रम में, रेलवे ने एक बार फिर 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Advertisment

यह निर्णय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए लिया गया है। रायपुर मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे 6 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक 9 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ब्लॉक का समय इस प्रकार रहेगा:
  • 6 दिसंबर 2024: रात 10:00 बजे से 7 दिसंबर सुबह 2:00 बजे तक (4 घंटे अप लाइन में और 3 घंटे 30 मिनट मिडल लाइन में)।
  • 9 दिसंबर 2024: दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (3 घंटे 30 मिनट डाउन लाइन में)।
इन ट्रेनों को रद्द किया गया है:
  • 6 दिसंबर 2024 को गांडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू और 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेंगी।
  • 7 दिसंबर 2024 को गांडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर और 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेंगी।
  • 8 दिसंबर 2024 को गांडी संख्या 08276 जूनागढ़-रायपुर पैसेंजर और 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेंगी।
  • 9 दिसंबर 2024 को गांडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू, 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू और 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेंगी।
Advertisment

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय की सुरक्षा में बड़ी चूक: काफिला के सामने खड़ी कार ने रोका रास्ता, CM को दूसरे मार्ग से जाना पड़ा कवर्धा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें