/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/n1jx60Sj-bansal-news-3.webp)
Train Cancelled
CG Train Cancelled: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल में मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन पर तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के लिए 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी।इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: ​छत्तीसगढ़ में 39 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति: इन जिलों में सेवा देंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों के इलाज में आएगी तेजी
रद्द की गई ट्रेनें-
20814 जोधपुर–पुरी एक्सप्रेस:19 अप्रैल 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
20813 पुरी–जोधपुर एक्सप्रेस:16 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस:13 अप्रैल 2025 को एलटीटी से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
12146 पुरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस:15 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
12993 गांधीधाम–पुरी एक्सप्रेस:18 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
12994 पुरी–गांधीधाम एक्सप्रेस:21 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
20917 इंदौर–पुरी एक्सप्रेस:15 और 22 अप्रैल 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।​
20918 पुरी–इंदौर एक्सप्रेस:17 और 24 अप्रैल 2025 को पुरी से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें