Advertisment

Train Cancel: ट्रेन में सफर करने वाले हो जाएं सावधान, 8 दिन तक रद्द रहेंगी यें ट्रेने, इन ट्रेनों के रूट रहेंगे डायवर्ट

Train Cancel छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये ट्रेनें 8 दिन तक रद्द रहेंगी। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पढ़ सकती है।

author-image
Ashi sharma
Train Cancel

Train Cancel

Train Cancel: भारतीय रेल में प्रतिदिन करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। इन सभी यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं। रेलवे यात्रा बहुत आरामदायक और सुविधाजनक है। यही कारण है कि अक्सर लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए अधिकतर लोगों की पहली पसंद रेलगाड़ी ही है।

Advertisment

लेकिन ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अक्सर समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। क्योंकि कई बार भारतीय रेलवे को अलग-अलग कारणों से ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं। इस बार भी रेलवे ने कुछ ऐसा ही किया है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में यात्रा करने वाले हैं। इसलिए रवाना होने से पहले रद्द ट्रेनों की सूची देख लें।

रांची-टोरी स्टेशन के बीच पटरियों को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके चलते दो एक्सप्रेस ट्रेनें 8 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं।

जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदल दिया जाएगा। बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 24 जनवरी से 1 फरवरी तक तथा टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द रहेगी।

Advertisment

जबकि मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 25 जनवरी को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होते हुए सूरत जाएगी।

इसी तरह, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 जनवरी को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला मार्ग से सिकंदराबाद पहुंचेगी।

UTS App से कैसे बुक करें टिकट?

इन ट्रेनों में यात्रा आज यानी सोमवार 20 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। इसके लिए टिकट दो तरीकों से खरीदे जा सकते हैं। सबसे आसान तरीका रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट खरीदना है। इसके अलावा आप यूटीएस ऐप (UTS App) से भी टिकट खरीद सकते हैं। सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Advertisment

IRCTC special train: बिना Reservation इन ट्रेनों में करें सफर, नहीं कटेगा चालान, शुरू हो गईं बिना रिजर्वेशन वाली ट्रनें

IRCTC ने बिना Reservation वाली 10 ट्रेनें शुरू कर दी हैं। इन ट्रेनों में जनरल और सीटिंग कैटेगिरी के डिब्बे होंगे। रेलवे प्लेटफॉर्म के अलावा यात्री रेलवे ऐप से भी इन ट्रनों के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

IRCTC special train

Advertisment
indian railway railway news train cancelled news Cancelled trains list भारतीय रेलवे train cancelled utility news ट्रेन रद्द रेलवे समाचार list of cancelled trains उपयोगिता समाचार news of cancelled trains ट्रेन रद्द समाचार रद्द ट्रेनों की सूची रद्द ट्रेनों की खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें