/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Train-Cancel-News.webp)
CG Train Cancel News
हाइलाइट्स
कई रेलवे मंडलों में आंदोलन
आंदोलन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द
CG Train Cancel News: धनबाद मंडल (परसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा) और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडलों में चल रहे आंदोलनों के कारण रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली और अन्य रेल मार्गों पर कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों का काफी परेशानी हो रही है।
कई डाउन ट्रेनें प्रभावित
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई डाउन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उदाहरण के लिए, दुर्ग-आरा (13287) अब बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-माणिकपुर-प्रयागराज छीवकी-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा मार्ग से चलेगी।
- इसी तरह, वास्को डि गामा-जसीडीह (17321) और पुणे-हावड़ा (12129) जैसी ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्गों जैसे इब-झारसुगुड़ा रोड-कपिलास रोड-खड़गपुर के जरिए चलाया जा रहा है।
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर (18110) को झारसुगुड़ा पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। अन्य रेलवे की ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
- संबलपुर-जम्मूतवी (18309), संबलपुर-गोरखपुर (15027), और भुवनेश्वर-नई दिल्ली (20817) जैसी ट्रेनें अब इब-झारसुगुड़ा रोड-बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-माणिकपुर-प्रयागराज मार्ग से चलेंगी।
ये ट्रेनें रद्द की गई
आंदोलन के कारण निम्नलिखित महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
- बिलासपुर-टाटानगर (18114), हावड़ा-पुणे (12222), टाटानगर-बिलासपुर (18113), हावड़ा-सीएसएमटी मेल (12810), और शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (12906) शामिल हैं। ये रद्दीकरण 20 और 21 सितंबर 2025 की तारीखों के लिए लागू हैं।
ये भी पढ़ें: CG NRLM Protest: रायपुर में 2 हजार महिलाओं का प्रदर्शन, 12 जिलों की एनआरएलएम हुईं शामिल, मांगा सम्मानजनक मानदेय
CG Navratri Special Train: नवरात्र पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत! इतवारी से कोरबा के बीच चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन
CG Navratri Special Train: नवरात्र पर्व (Navratri Festival) के दौरान डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर और मड़वारानी मंदिर (Dongargarh Temple, Madwarani Temple) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से कोरबा के बीच नवरात्र फेस्टिवल मेमू स्पेशल ट्रेन (Navratri MEMU Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Navratri-Special-Train.webp)
चैनल से जुड़ें