Advertisment

Chhattisgarh Tourism: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाएं छत्‍तीसगढ़ के ये दस Cold Places; नहीं भूल पाएंगे यहां बिताए पल

CG Tourism Summer Vacation: छत्तीसगढ़, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, पर्यटकों के लिए आदर्श ठिकाना बनकर उभर रहा है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के 10 ऐसे बेहतरीन ठंडे पर्यटन स्थलों के बारे में

author-image
Sanjeet Kumar
CG Tourism Summer Vacation

CG Tourism Summer Vacation

CG Tourism Summer Vacation: इस बार अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है। चिलचिलाती धूप और जलती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब छुट्टियों (CG Tourism Summer Vacation) में ठंडे और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की तलाश में जुट गए हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, पर्यटकों के लिए आदर्श ठिकाना बनकर उभर रहा है। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के 10 ऐसे बेहतरीन ठंडे पर्यटन स्थलों के बारे में, जहां आप गर्मी में भी ठंडक का आनंद ले सकते हैं।

Advertisment
  1. गंगरेल बांध (Gangrel Mini Goa)

महानदी पर स्थित गंगरेल बांध को छत्तीसगढ़ (CG Tourism Summer Vacation) का सबसे बड़ा बांध कहा जाता है। प्रशासन ने इसे मिनी गोवा की तर्ज पर विकसित किया है। यहां जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग और वाटर सर्फिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है। वीकेंड पर फैमिली के साथ घूमने के लिए यह श्रेष्‍ठ जगह है।

Gangrel Mini Goa

  1. चित्रकोट जलप्रपात

जगदलपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित चित्रकोट जलप्रपात को भारत का मिनी नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है। 90 फीट ऊंची जलधारा और नौका विहार का अनुभव गर्मियों में भी सुकून देता है।

Chitrakote Falls

  1. तीरथगढ़ जलप्रपात

बस्तर जिले की कांगेर घाटी में स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात लगभग 300 फीट ऊंचा है। गर्मियों में यह स्थान एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में लोकप्रिय है।

Advertisment

Teerathgarh Waterfalls

  1. मैनपाट (Mainpat Hill Station)

सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट छत्तीसगढ़ (CG Tourism Summer Vacation) का छोटा हिल स्टेशन माना जाता है। यहां के हरे-भरे जंगल, सरभंजा जलप्रपात, बौद्ध मंदिर और टाइगर पॉइंट जैसे स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

Mainpat Hill Station

  1. चर्रे-मर्रे जलप्रपात

नारायणपुर जिले की पिंजारिन घाटी में स्थित चर्रे-मर्रे जलप्रपात लगभग 50 फीट ऊंचा है। गर्मियों में यह स्थल ठंडक और प्राकृतिक सौंदर्य का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करता है।

  1. चित्रधारा जलप्रपात

बस्तर के चित्रधारा जलप्रपात में झरनों की श्रृंखला है। पास में स्थित शिव मंदिर और 50 फीट ऊंची जलधारा इसे एक शांत और आकर्षक पर्यटन स्थल बनाते हैं।

Advertisment
  1. मदकू द्वीप (Madku Dweep)

मुंगेली जिले में शिवनाथ नदी के किनारे स्थित मदकू द्वीप अपने प्राचीन मंदिरों (CG Tourism Summer Vacation) और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। गर्मियों में यहां की हरियाली और ठंडी फिजा मन मोह लेती है।

Madku Dweep

  1. चिरमिरी हिल स्टेशन

कोरिया जिले का चिरमिरी हिल स्टेशन अपनी हरियाली और झरनों के लिए मशहूर है। यहां की ठंडी जलवायु और गांव की सांस्कृतिक झलक गर्मियों में भी खास अनुभव प्रदान करती है।

  1. पिल्खा पहाड़

पिल्खा पहाड़ एक ऐतिहासिक स्थल है, जहां प्राकृतिक जलस्रोत से निकलता पानी विशेष आकर्षण का केंद्र है। राम वन गमन पथ से जुड़े इस स्थल को हाल ही में पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: Raipur लौटे कश्मीर में फंसे 35 पर्यटक, यात्रियों से बंसल न्यूज़ ने की खास बातचीत

Rajim Triveni Sangam

  1. राजिम त्रिवेणी संगम

राजिम, जिसे छत्तीसगढ़ (CG Tourism Summer Vacation) का प्रयाग भी कहा जाता है, महानदी, पैरी और सोंढुर नदियों के संगम पर स्थित है। तीन नदियों के संगम के कारण यह स्थान गर्मी में भी ठंडा और शांत वातावरण प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Fix 5G Network Disappearing Issue: इस आसान ट्रिक से 5G से 4G में शिफ्ट नहीं होगा नेटवर्क, सेटिंग में करना होगा बदलाव

chitrakote falls cg tourism summer vacation Bastar Tourism Cold Place Chhattisgarh Gangrel Mini Goa Tirathgarh Falls Mainpat Hill Station Charre-Marre Falls Chitradhara Falls Madku Dweep Chirmiri Hill Station Pilkha Hills Rajim Triveni Sangam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें