CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसके तहत चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब रहने के कारण तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी इस नोटिस (CG Panchayat Election 2025) में तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। उचित जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इन अधिकारियों को जारी किया नोटिस
निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कई अधिकारियों (CG Panchayat Election 2025) को नोटिस जारी किया है। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले कोंटा बीईओ पी. श्रीनिवास राव, वन क्षेत्रपाल जगरगुण्डा, नारायण सिंह सलाम, PWD SDO कोंटा, प्रकाश कुमार प्रधान को नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सेक्टर अधिकारी के रूप में ड्यूटी सौंपी गई थी।
कलेक्टर की सख्त हिदायत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने निर्वाचन कार्य (CG Panchayat Election 2025) में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में जहरीली शराब से 7 की मौत: महुआ शराब पीने के बाद सरपंच के भाई समेत सात ने तोड़ा दम, 4 की हालत गंभीर
तीन दिन के बाद होगी कार्रवाई
जारी किए गए नोटिस में अधिकारियों को तीन दिनों (CG Panchayat Election 2025) के भीतर अपनी अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण बताने को कहा गया है। यदि इस अवधि में उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: 5वीं-8वीं परीक्षा विवाद: सालभर CBSE का कोर्स पढ़ाया, अब CG बोर्ड लेगा पेपर; बच्चों पर संकट पालकों में आक्रोश