Advertisment

सुकमा में ACB-EOW की 6 जगह रेड: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्‍तेदार और पांच तेंदूपत्‍ता प्रबंधकों के घर चल रही जांच

Chhattisgarh Sukma Anti Corruption Bureau (ACB) and Economic Offenses Wing (EOW) Raid Udpate छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े मामले में आज तड़के 6 स्थानों पर छापेमारी की।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Tendupatta Bonus Scam

CG Tendupatta Bonus Scam

CG Tendupatta Bonus Scam: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) की संयुक्त टीम ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े मामले में आज तड़के 6 स्थानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान पूर्व विधायक व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के एक रिश्तेदार और 5 तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों व दफ्तरों की तलाशी ली गई।

Advertisment

टीम ने कोंटा, एर्राबोर और पलाचलमा के तेंदूपत्ता (CG Tendupatta Bonus Scam) प्रबंधकों पर फर्जी भुगतान और पैसों में हेराफेरी के आरोप पर कार्रवाई की है। इसी मामले में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था। कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी। टीम मामले की जांच कर रही है।

रायपुर में GST घोटाला मामले में 2 फर्म संचालक गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में GST विभाग ने 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग (CG Tendupatta Bonus Scam) के मामले में बड़ी कार्रवाई की। अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स के संचालकों को 24 करोड़ रुपये का फर्जी ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) क्लेम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। DGGI (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) की टीम ने जांच में पाया कि दोनों फर्मों ने नकली दस्तावेज बनाकर टैक्स चोरी की थी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: रायपुर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश

Advertisment

कोरबा में ज्‍वेलरी शॉप किया सील

कोरबा में टैक्स बकाया न चुकाने पर ज्वेलरी शॉप सील (CG Tendupatta Bonus Scam) कर दिया है। कोरबा नगर निगम की टास्क फोर्स ने 2 लाख रुपये का बकाया टैक्स न चुकाने पर अमरदीप ज्वेलरी शॉप को सील कर दिया। निगम ने 289 बकायदारों को नोटिस जारी किया है और संपत्ति सील करने की कार्रवाई जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सख्‍त टिप्‍पणी: पेंशन और ग्रेच्युटी सरकार की ओर से उपहार नहीं, कर्मचारियों को उनकी सेवा का परिणाम

Chhattisgarh Sukma Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें