Naxal IED Blast: छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना के मुलुगू जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। वाजेडू और पेरुरु पुलिस स्टेशन के बीच हुए एक आईईडी विस्फोट (Naxal IED Blast) में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जवानों के मूवमेंट की जानकारी पहले से जुटा रखी थी। जैसे ही जवानों का दस्ता मौके पर पहुँचा, नक्सलियों ने पहले से बिछाए गए आईईडी से विस्फोट कर दिया। विस्फोट के तुरंत बाद भारी गोलीबारी भी की।
शहीद जवानों की नहीं हुई पहचान
विस्फोट और फायरिंग में शहीद हुए जवानों (Naxal IED Blast) की पहचान सामने नहीं आई है। घायल जवान को इलाज के लिए तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Operation: बीजापुर के कर्रेगुट्टा में नक्सली मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद
ये खबर भी पढ़ें: कर्नल Sofia Qureshi के पिता और भाई ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा, देखें Video