CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 150 से अधिक नक्सली सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि घिरे नक्सलियों में हिड़मा, देवा और दामोदर जैसे टॉप कमांडर भी शामिल हैं।
इसे बस्तर इलाके का अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन (CG Naxal Encounter) बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा पर करीब 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। तेलंगाना के चेरला इलाके को बस्तर पुलिस ने अपना लॉन्च पैड बनाया है, जहां एंबुलेंस, एमपीवी और अन्य सैन्य वाहनों का जमावड़ा है।
राशन, हथियार और गोला-बारूद की व्यवस्था
ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए सुरक्षाबलों (CG Naxal Encounter) ने पूरी तैयारी की है। जवानों के लिए राशन, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति के रास्ते तय किए गए हैं। नक्सलियों के छिपे होने वाले पहाड़ी इलाके तक पहुंचने के लिए सुरक्षाकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर यह ऑपरेशन सफल रहा, और दर्जनों नक्सली ढेर हो सकते हैं। इससे नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। फिलहाल, पूरा इलाका सुरक्षाबलों के कब्जे में है और ऑपरेशन जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG IMD Heat Wave Alert: IMD ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में जारी किया हीट वेव का अलर्ट; बस्तर में बारिश
ये खबर भी पढ़ें: Delhi High Court: स्विगी-जेप्टो के खिलाफ याचिका दायर, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, विकलागों के अनुकूल नहीं ऐप्स