Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में सरकारी जमीन घोटाला: कोरबा में तहसीलदार सत्‍यपाल राय अरेस्‍ट, राजस्‍व के अधिकारियों पर भी एफआईआर

Chhattisgarh Korba (Mungeli-chirmi-bharatpur) Government Land Scam Case Update छत्‍तीसगढ़ के कोरबा के सरकारी ज़मीन में धांधली के एक बड़े मामले में कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को जनकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Tehsildar Land Scam

CG Tehsildar Land Scam

CG Tehsildar Land Scam: छत्‍तीसगढ़ के कोरबा के सरकारी ज़मीन में धांधली के एक बड़े मामले में कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को जनकपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पड़ोसी (CG Tehsildar Land Scam) जिले MCB (मुंगेली-चिरमिरी-भरतपुर) में हुई सरकारी ज़मीन की अवैध कब्ज़े और अफरा-तफरी से जुड़ा है, जिसमें कई राजस्व अधिकारियों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी।

Advertisment

इस मामले को लेकर जांच के दौरान पता चला कि सरकारी (CG Tehsildar Land Scam) ज़मीनों के दस्तावेज़ों (CG Tehsildar Land Scam) में हेराफेरी की गई थी और अवैध तरीके से ज़मीन हस्तांतरित की गई। इसी के चलते पुलिस ने तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इस घटना के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस मामले में और अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

सत्‍यपाल पर क्या हैं आरोप?

सरकारी ज़मीनों के नकली रिकॉर्ड तैयार करना।

अवैध कब्ज़े वाली ज़मीन को कागज़ी कार्रवाई से वैध बनाने का प्रयास।

राजस्व अधिकारियों और बिचौलियों के बीच गठजोड़ का संदेह।

ये खबर भी पढ़ें: Modi सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, Cabinet में इस योजना को मिली मंजूरी, जानें कैसे होगा फायदा.

एमसीबी में सरकारी जमीन घोटाले का है मामला

जानकारी के अनुसार कोरबा के पड़ोसी जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) में सरकारी जमीन (CG Tehsildar Land Scam) से जुड़ा हुआ है। इस घोटाले से पूर्व पटवारी व वर्तमान राजस्व निरीक्षक (RI) आशीष सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। ये मामला 2021 का है, जब सत्यपाल राय मनेंद्रगढ़ तहसीलदार थे, तब गोविंदराम प्रजापति नामक एक ग्रामीण ने जनकपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि तहसीलदार ने बिना ग्रामीण की सहमति के उसकी जमीन की बिक्री की अनुमति दे दी थी।  इसके बाद धोखाधड़ी के आरोप में तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: प्राइमरी बीएड शिक्षकों की नौकरी पर खतरा: 1 साल में कोर्स पूरा नहीं किया तो बर्खास्‍त होंगे टीचर, NCTE ने बताया समाधान

Chhattisgarh Korba Land Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें