Advertisment

CG शिक्षा विभाग में हड़कंप: इन कर्मचारियों पर एक्‍शन; मंडराया बड़ा आर्थिक संकट, जानें क्‍या है पूरा मामला

Chhattisagrh Education Department Action; छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों पर बड़ा एक्‍शन हुआ है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teachers Salary Stopped

CG Teachers Salary Stopped

CG Teachers Salary Stopped: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों पर बड़ा एक्‍शन हुआ है। इसके चलते उन पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। इन सभी कर्मचारियों को पूर्व में चेताया गया था।

Advertisment

इसके बाद भी लापरवाही की गई, इस पर शिक्षा विभाग (CG Teachers Salary Stopped) ने बड़ा एक्‍शन लिया है और मार्च माह का वेतन रोक दिया गया है। यह कार्रवाई अचल संपत्ति विवरण और अन्य अनिवार्य ऑनलाइन प्रविष्टियों को समय पर पूरा न करने के कारण की गई है।

Rarangarh DEO Order

राज्‍य शासन ने मांगा था डाटा

राज्य शासन ने सभी शिक्षकों और अधिकारियों को स्टेबलिशमेंट पोर्टल (CG Teachers Salary Stopped) पर अचल संपत्ति का विवरण अपलोड करने के लिए कथा था। साथ ही वरिष्ठता प्रविष्टि अपडेट करने और यू-डाइस पोर्टल पर छात्र व विद्यालय प्रोफाइल सत्यापित करने के निर्देश दिए थे।

CG Rarangarh DEO Order

समयावधी में नहीं किया पूरा काम

शिक्षा विभाग ने इन कर्मचारियों (CG Teachers Salary Stopped) को अंतिम मौका भी दिया था। इसके लिए तारीख निर्धारित की गई थी 7 अप्रैल, लेकिन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कर्मचारियों ने पूरा नहीं किया। इस पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में इस मामले पर नाराजगी जताई गई। इसके बाद कर्मचारियों पर बड़ा एक्‍शन हुआ है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का ये फल है खास, गर्मियों में सेहत का ऐसे रखता है ख्याल

Rarangarh Employee List

39 कर्मचारियों का रोका वेतन, कब मिलेगा 

काम और अपने दायित्‍व का निर्वाहन नहीं करने पर शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्‍शन लिया है। 39 कर्मचारियों का वेतन रोक (CG Teachers Salary Stopped) दिया गया है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का वेतन तब तक रोका रहेगा, जब तक कार्य पूरा नहीं होता। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि कार्य पूरा होने और प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही वेतन जारी किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शेष कार्य तुरंत पूरा कर लें, ताकि वेतन जारी हो सके।

ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ 3 सेकंड में 100km की रफ्तार: भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही MG की ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें अन्य फीचर्स

Advertisment
chhattisgarh news Sarangarh-Bilaigarh teachers Salary Crisis Education Department Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें