/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Teachers-Resignation-Controversy.webp)
CG Teachers Resignation Controversy: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के बीच नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति बढ़ती रुचि और नौकरी छोड़ने की बढ़ती घटनाओं के बीच शिक्षा विभाग अब सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। बिलासपुर संयुक्त संचालक ने इस मामले में सभी जिलों से शिक्षकों की जानकारी तलब की है।
इससे पहले भी इस तरह के पत्र जारी किए गए थे, लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षकों का मनोबल बढ़ गया था। अब स्थिति यह हो गई है कि शिक्षक अपनी नौकरी को छोड़कर इस्तीफा देने की कतार में खड़े हैं और इसे एक सामान्य कार्य समझने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: Vishnu Deo Sai Cabinet: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, शपथ समारोह की तारीख तय!
शिक्षकों में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर विशेष रुचि
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ शिक्षक भी इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। रायगढ़ जिले में शिक्षकों में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है।
यह शुरुआत बरमकेला के शशि बैरागी नामक शिक्षक ने की थी, जिसके बाद कई अन्य शिक्षक भी हर्बल मार्केटिंग से जुड़ने लगे। जब इन शिक्षकों ने नौकरी के साथ अच्छा मुनाफा कमाया, तो उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में अपनी ताकत झोंक दी।
संयुक्त संचालक ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलासपुर के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने नौकरी में रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
उन्होंने बताया कि जिलों से जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मांगी गई है और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे जांच करें और प्रारूप के साथ जानकारी उपलब्ध कराएं।
नौकरी में रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करना पड़ेगा महंगा
संयुक्त संचालक ने यह भी स्पष्ट किया कि जो शिक्षक पहले ही नौकरी छोड़ चुके हैं, उन पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर सकता, लेकिन जो शिक्षक अब भी नौकरी में रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संभाग भर के डीईओ से ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है जो पढ़ाई-लिखाई छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग और हर्बल लाइफ से जुड़कर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं, ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं, बिना अनुमति के सेमिनारों में भाग ले रहे हैं और विदेश यात्रा कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें