/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0CU76qbS-CG-Teacher-Protest.webp)
CG Teacher Protest
CG Teacher Protest: छत्तीसगढ़ में शिक्षक युक्तिकरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सरकार भले ही दावा कर रही हो कि इससे स्कूल बंद नहीं होंगे और शिक्षकों के पद समाप्त नहीं किए जाएंगे, लेकिन शालेय शिक्षक संघ (CG Teacher Protest) इस नीति को अन्यायपूर्ण बताते हुए 28 मई को मंत्रालय का घेराव करेगा।
शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि उनका विरोध उन स्कूलों में शिक्षक भेजने के खिलाफ नहीं है जो एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन हैं। उनका असली विरोध इस बात को लेकर है कि 2008 के सेटअप की तुलना में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक शिक्षक कम किया जा रहा है।
आरटीई को बनाया जा रहा ढाल
दुबे का कहना है कि शिक्षा विभाग आरटीई एक्ट 2009 का इस्तेमाल एक ढाल की तरह कर रहा है, जबकि यह कानून (CG Teacher Protest) केवल न्यूनतम मापदंड तय करता है, अधिक संसाधन या शिक्षक नियुक्त करने से नहीं रोकता। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में विषयवार शिक्षक व्यवस्था को हटाकर शिक्षा की गुणवत्ता को कमजोर किया गया है।
23 शिक्षक संगठनों का साझा मोर्चा तैयार
राज्यभर के 23 शिक्षक (CG Teacher Protest) संगठनों ने मिलकर एक साझा मंच तैयार किया है, जो 28 मई को रायपुर स्थित मंत्रालय का घेराव करेगा। इस आंदोलन में शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षित बेरोजगारों और पालकों से भी जुड़ने की अपील की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Badminton Court Youth Death: रायपुर में बैडमिंटन खेलने के बाद युवक की संदिग्ध मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो; देखें
शिक्षकों की ये हैं प्रमुख मांगें
युक्तियुक्तकरण 2008 के सेटअप के आधार पर किया जाए
विषयवार शिक्षक व्यवस्था की बहाली
आरटीई का गलत हवाला देकर शिक्षक कम करने की प्रक्रिया बंद हो
शिक्षक विरोधी निर्णयों पर पुनर्विचार
ये खबर भी पढ़ें: यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर लौटी उज्जैन पुलिस, हिसार में दो दिन रुकी टीम, ज्योति ने क्या बताया.?
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें