/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Teacher-News.jpg)
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के फैसले को स्थगित कर दिया है। शिक्षक संगठनों के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
शिक्षक संगठनों ने स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से मुलाकात की थी, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। सरकार ने अब युक्तियुक्तकरण के मामले को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है।
शिक्षक संगठनों के साथ हुई थी बैठक
शिक्षक संगठनों ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया का विरोध किया, जिसके बाद सरकार ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया। डीपीआई और स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ बातचीत हुई, लेकिन यह बेनतीजा रही।
शिक्षक नेताओं को सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का समर्थन मिल रहा था। उन्होंने 16 सितंबर को स्कूलों में हड़ताल का ऐलान किया था। सरकार ने अब युक्तियुक्तकरण के मामले को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है।
युक्तियुक्तकरण के फैसले पर की थी पुनर्विचार की मांग
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले, शिक्षक नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की। चुनाव में शिक्षकों के विरोध के कारण वोटों के गणित पर असर पड़ सकता था, इसलिए सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया स्थगित कर दी।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन अब इसे रोक दिया गया है। अधिकारियों को सूचित किया गया है कि युक्तियुक्तकरण कार्य को फिलहाल नहीं किया जाएगा। दो कलेक्टरों ने भी इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में बनेगा 220 बिस्तर की क्षमता वाला हॉस्पिटल: मेडिकल कॉलेज के रूप में किया जाएगा विकसित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें