Advertisment

CG Teacher News: 17 जून से शुरू होगी बर्खास्त बीएड शिक्षकों की काउंसिलिंग, राज्य सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों को राहत, 17 जून से काउंसिलिंग शुरू। सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के रूप में मिलेगी नई नियुक्ति।

author-image
Shashank Kumar
CG Teacher News, Dismissed B.Ed teachers Counseling

CG Teacher News, Dismissed B.Ed teachers Counseling

CG Teacher News, Dismissed B.Ed teachers Counseling: छत्तीसगढ़ में शिक्षा जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने बर्खास्त किए गए 2621 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को पुनः नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। अब इन्हें सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर मौका मिलेगा। 17 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके बाद इन शिक्षकों की फिर से स्कूलों में नियुक्ति होगी।

Advertisment

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अहम फैसला

इस मामले (CG Teacher News) की शुरुआत उस वक्त हुई जब डीएलएड डिप्लोमाधारकों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर बीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति को चुनौती दी थी। कोर्ट ने बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति के अयोग्य मानते हुए सेवा से बाहर करने का निर्देश दिया। यह निर्णय 2 अप्रैल 2024 को बिलासपुर हाई कोर्ट द्वारा सुनाया गया। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया और बीएड डिग्रीधारकों की एसएलपी खारिज कर दी।

[caption id="attachment_833280" align="alignnone" width="1036"]Dismissed B.Ed teachers Counseling Date Dismissed B.Ed teachers Counseling Date[/caption]

तकनीकी सहयोग से तय होंगी नई पोस्टिंग

राज्य सरकार ने अब सेवा से बाहर किए गए इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर नियुक्त करने का रास्ता खोल दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने चिप्स को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाए, जिसके माध्यम से काउंसिलिंग की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके। इस सॉफ्टवेयर के जरिए सीधे स्कूलों के लिए पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे।

Advertisment

काउंसिलिंग से बढ़ेगा भरोसा

राज्य सरकार के इस कदम (CG Teacher News) को शिक्षा जगत में सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पहले कोर्ट के आदेशों के चलते जिन शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, अब उन्हें विज्ञान प्रयोगशाला में सहायक शिक्षक के रूप में नया अवसर मिल रहा है। इससे ना केवल शिक्षकों को राहत मिलेगी, बल्कि स्कूलों में विज्ञान शिक्षण की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में क्रॉफ्ट बीयर की होगी धुआंधार बिक्री: अब गन्ना रस की तरह गिलास में सर्व होगी बीयर, इतने में मिलेगा लाइसेंस

शिक्षा की गुणवत्ता और बेरोजगारी दोनों को मिलेगा समाधान

2621 शिक्षकों की बहाली से छत्तीसगढ़ सरकार की यह मंशा भी साफ है कि वह शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और योग्य बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह फैसला ना सिर्फ बेरोजगार शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि राज्य के स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई को भी नई दिशा देने वाला है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur School Samayojan: स्कूलों के समायोजन पर रायपुर कलेक्टर का बयान, सिर्फ कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे समायोजित

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Chhattisgarh sarkari naukri CG Teacher News 2025 Chhattisgarh Bed Teachers Teacher Reappointment News Assistant Teacher Vigyan Prayogshala CG Education Latest Teacher Counseling CG Chhattisgarh B.Ed Teachers Counseling of dismissed B.Ed teachers Dismissed B.Ed teachers Counseling
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें