Advertisment

CG D.El.Ed Teacher Bharti: बर्खास्‍त 2621 B.Ed टीचर्स की जगह डीएलएड की नियुक्ति, जॉइनिंग में 40 प्रतिशत नहीं पहुंचे

Chhattisgarh Teacher Appointment 2025 Update; छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए शिक्षक एवं सहायक शिक्षक सहित 12489 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teacher Bharti 2025

CG Teacher Bharti 2025

CG Teacher Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए शिक्षक एवं सहायक शिक्षक सहित 12489 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा परीक्षा (CG Teacher Bharti 2025) आयोजित की गई थी और परिणाम के आधार पर चार चरणों में काउंसलिंग कराई गई। इसमें दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई।

Advertisment

इनमें से 2621 सहायक शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने बीएड (CG Teacher Bharti 2025) के आधार पर नियुक्ति पाई थी। लेकिन जनवरी 2025 में कोर्ट के आदेश के बाद, स्कूल शिक्षा विभाग ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। इसके बाद डीएलएड टीचर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें यह बात सामने आई है कि अपनी नियुक्ति की मांग करने वाले 40 फीसदी टीचर्स भर्ती प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए। अब खाली पद नई भर्ती में भरे जाएंगे।

कैंडिडेट्स को मिला मौका, लेकिन नहीं पहुंचे

बीएड धारकों की जगह डीएलएड योग्यताधारी कैंडिडेट्स (CG Teacher Bharti 2025) को बुलाया गया, जिन्होंने वर्षों तक इसके लिए आंदोलन किया था। हालांकि, जब उन्हें नियुक्ति के लिए बुलाया गया, तो करीब 40 प्रतिशत कैंडिडेट्स दस्तावेज सत्यापन और जॉइनिंग के लिए पहुंचे ही नहीं। इससे फिर से कई पद खाली रहने की संभावना हैं।

जिलेवार आंकड़ों से सझमें कहां क्‍या स्थिति

भर्ती प्रक्रिया में जिला स्तर पर यह देखा गया कि जहां से बीएड धारकों को हटाया गया था, वहीं उन्हीं जिलों में उतने ही पदों पर डीएलएड उम्मीदवारों को बुलाया गया।

Advertisment
जिलाहटाए गए बीएडजॉइनिंग हुई डीएलएड
कांकेर440169
कोंडागांव353190
जगदलपुर248123
अंबिकापुर241119
बलरामपुर18080
कोरिया9157
दंतेवाड़ा6825
नारायणपुर5928
सुकमा5518
बीजापुर5834

क्यों नहीं पहुंचे डीएलएड अभ्यर्थी?

अपनी जॉइनिंग और दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए कैंडिडेट्स (CG Teacher Bharti 2025) क्‍यों नहीं पहुंचे इस पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें यह बात सामने आ रही है कि पोस्टिंग की जगह बहुत दूर मिली है।

2 जुलाई 2023 तक डीएलएड और TET पास होना अनिवार्य था, लेकिन कई उम्मीदवारों के पास इससे बाद का प्रमाण-पत्र था।

कई पहले से किसी नौकरी में कार्यरत थे, इसलिए वे शामिल नहीं हुए।

नियुक्ति नहीं मिलने पर कई कैंडिडेट्स ने नई नौकरी जॉइन कर ली।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, तापमान में ज्‍यादा बढ़ोतरी नहीं, जानें आज कैसा रहेगा दिन

Advertisment
CG Teacher News CG D.El.Ed Teacher Joining
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें