CG Tatapani Mahotsav: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में तातापानी महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। 14 जनवरी से शुरू होने वाला महोत्सव (CG Tatapani Mahotsav) तीन दिनों तक चलेगा। 16 जनवरी को इसका समापन होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी फिल्म और भोजपुरी कलाकार संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
प्रदेश का पुराना तातापानी महोत्सव (CG Tatapani Mahotsav) अब विकसित हो गया है। यह करीब 100 साल पहले पहली बार मनाया गया था। तभी से यह परंपरा चली आ रही है और हर साल मकर संक्रांति पर्व के खास मौके पर यह महोत्सव आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह तातापानी महोत्सव अब आस्था और उल्लास का केंद्र बन चुका है।
नशा मुक्त रहेगा महोत्सव
इस आयोजन को लेकर समिति के द्वारा तैयारियां की है। इसके चलते यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति शराब लेकर न पहुंचे। नशा करने वालों और शराब लेकर जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि तातापानी महोत्सव (CG Tatapani Mahotsav) न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था और उल्लास का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
तीन दिनों तक आयोजित होगा महोत्सव
इस महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में का शुभारंभ उत्साह से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) शामिल होंगे और इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ लाखों श्रद्धालु और पर्यटक भी हिस्सा लेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025 Date: मकर संक्रांति की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां देखें सही तिथि, अर्की मुहूर्त, दान और उपाय
मेले में होंगे 300 जोड़ों के सामूहिक विवाह
कलेक्टर राजेंद्र कटरा ने जानकारी दी कि मेले में सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है। इस महोत्सव में 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ (CG Tatapani Mahotsav) के मंत्री नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसी के साथ ही सरकारी योजनाओं के स्टॉल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेने का भी अवसर दिया जाएगा।
बॉलीवुड कलाकर देंगे प्रस्तुति
महोत्सव (CG Tatapani Mahotsav) में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी संगीत कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। इन कलाकारों में बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गरिमा दिवाकर अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। साथ ही, स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर एसपी वैभव बेंकर ने जानकारी दी कि आयोजन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। शराब पीकर आने वालों और वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा: प्रियंका बोलीं- BJP ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला