CG Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ताड़मेटला मुठभेड़ में शामिल चार नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इन नक्सलियों पर 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। बता दें ताड़मेटला मुठभेड़ में एक साथ 76 जवान शहीद हुए थे। यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी घटना है। इस घटना में ये चार माओवादी भी शामिल थे। इन्होंने नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
नारायणपुर: 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, चारों नक्सलियों पर 32 लाख से ज्यादा का था इनाम#Narayanpur #Naxalites #surrender #reward #cgnews #chhattisgarh pic.twitter.com/M55PQK18b5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 15, 2025
बता दें कि ताड़मेटला मुठभेड़ में नक्सलियों (CG Naxal Encounter Update) ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। और इस मुठभेड़ में 76 जवान शहीद हो गए थे। यह घटना छत्तीसगढ़ के इतिहास की नक्सली मुठभेड़ की सबसे बड़ी घटना है।
2010 में हुई थी ताड़मेटला घटना
सरेंडर करने वाले अरब उर्फ कमलेश (DVCM) माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी व पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी (CG Naxal Encounter Update) और सचिव था। उसका आतंक क्षेत्र (CG Naxal Encounter Update) के 50 से ज्यादा गांवों में रहा। अरब सुकमा के ताड़मेटला घटना 6 अप्रैल 2010 में भी शामिल था। जहां नक्सलियों ने नापाक हरकत कर धोके से वार किया था। इस मुठभेड़ की घटना में 76 जवान शहीद हो गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: OBC Reservation: CG में OBC आरक्षण मामले में सभी जिला मुख्यालयों में Congress करेगी प्रदर्शन
चारों पर था 32 लाख रुपए का इनाम
गांधी ताती उर्फ अरब उर्फ कमलेश पिता स्व. पाण्डू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवास ग्राम कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी तथा पूर्व नेलनार एरिया कमेटी प्रभारी एवं सचिव पर 8 लाख रुपए का इनाम था।
मैनू उर्फ हेमलाल कोर्राम डीवीसीएम, पूर्व बस्तर डिवीजन / आमदाई एरिया कमेटी (CG Naxal Encounter Update) सदस्य, पिता स्व. सुक्कू कोर्राम 35 वर्ष कोषलनार पंचायत कोगेरा थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर पर 8 लाख रुपए का इनाम था।
रंजीत लेकामी उर्फ अर्जुन पिता स्व. सुक्कू 30 वर्ष पूर्व बस्तर डिवीजन, कंपनी 6 पीपीसीएम प्लाटून 1 सेक्सन बी कमाण्डर ग्राम डुंगा गंगालूर जिला बीजापुर पर 8 लाख का इनाम था।
कोसी उर्फ काजल उर्फ कविता पति रंजीत लेकामी 28 वर्ष जाति मुरिया (CG Naxal Encounter Update) निवासी पंचायत डोडी तुमनारपीपीसीएम कंपनी 6 प्लाटून नंबर 2 सेक्सन ठ सदस्य कंपनी सीएनएम पर 8 लाख रुपए का इनाम था।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ OBC आरक्षण मुद्दा: बिलासपुर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी