रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ ही स्वाइन फ्लू ने भी चिंता बढ़ा दी है. स्वाइन फ्लू से छत्तीसगढ़ में पहली मौत हुई है. बीते रविवार की रात को छत्तीसगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है.इस बच्ची को कई और भी बीमारियां थी जिसके चलते यह पुष्टि अभी तक नहीं हुई की इसकी मौत स्वाइन फ्लू से ही हुई है।वहीं प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू बढ़ रहा रहा है। राजधानी में 18 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 3 और राजनांदगांव में 3 मरीज मिले हैं बस्तर और कोरबा में भी 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि,प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते करीब एक महीने में स्वाइन फ्लू के 28 मरीज मिले हैं. इन मरीजों में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 है. 1 की मौत हो चुकी है. राज्य के एपेडिमिक कंट्रोल डायरेक्टर ने बताया कि बच्ची कोरबा से आयी थी और निमोनिया और सीवियर रेस्पिरिटी डिसऑर्डर से पीड़ित थी. इसका इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान चब बच्ची का एच1एन1 इन्फ्लुएंजा (स्वाइन फ्लू) का टेस्ट किया गया तब रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हांलाकि डॉ. का यह भी कहना है कि मौत की वजह केवल स्वाइन फ्लू नहीं हो सकती क्योंकि बच्ची निमोनिया और सीवियर एआरडीएफ से भी पीड़ित थी और इसके बाद जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी, लेकिन बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और बच्ची की मौत हो गयी.
क्या है स्वाइन फ्लू?
स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला। स्वाइन फ्लू एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक तरह का वायरस है। यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है।