Advertisment

Sushasan Tihar 2025: बिना सूचना के बेमेतरा सहसपुर पहुंचे CM विष्‍णुदेव साय, हितग्राही अमरौतीन साहू के अतिथि बने

CM Vishnudeo Sai Visit: सुशासन तिहार 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण अभियान ने आज एक नया मोड़ लिया, जब उनका हेलीकॉप्टर बिना पूर्व सूचना के बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में उतरा।

author-image
Sanjeet Kumar
CM Vishnudeo Sai Visit

CM Vishnudeo Sai Visit

CM Vishnudeo Sai Visit: सुशासन तिहार 2025 के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण अभियान ने आज एक नया मोड़ लिया, जब उनका हेलीकॉप्टर बिना पूर्व सूचना के बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में उतरा। मुख्यमंत्री के इस इस अचानक वाले दौरे से ग्रामीणों में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

Advertisment

मुख्यमंत्री के स्वागत में ग्रामीणों ने चंदन-आरती (CM Vishnudeo Sai Visit) और फूलों की माला से पारंपरिक सम्मान किया। गाँव के पुराने बरगद के पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर सीधे संवाद में जुटे। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और सांस्कृतिक धरोहर जैसे मुद्दों पर अपनी समस्याएं साझा कीं।

हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी

सुशासन तिहार के अंतर्गत आज कबीरधाम के दलदली के समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभा को संबोधिति किया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा सरकार बनते ही हमारी सरकार ने अब तक 15 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा चुका है। आने वाले 13 मई को और 3 हजार लोगों को आवास दिया जायेगा। सरकार ने 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का वादा किया था जो पुरा हो जायेगा।

18 लाख लोगों को आवास देने का करेंगे वादा पूरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोड़ला ब्लाक के ग्राम दलदली में उतरा हेलीकॉप्टर, दलदली में समाधान शिविर में पहुंचे, साथ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद रहे। जिले के सुदूर वनांचल ग्राम दलदली पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को पक्‍का मकान देगी। हमने आपसे जो वादा किया था वह पूरा हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में हम 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देंगे।

Advertisment

CM Vishnu Deo Sai

पीएम आवास हितग्राही अमरौतीन साहू के अतिथि बने मुख्यमंत्री

बेमेतरा पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव साय अमरौतीन के घर पहुंचे। उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है। अमरौतीन ने कहा- मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे। छत्तीसगढ़िया अंदाज में परिवार जनों ने मुख्यमंत्री का  स्वागत किया। पीएम आवास योजना से मिला पक्का घर, मुख्यमंत्री का जताया आभार। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने मुख्यमंत्री लगातार कर रहे हैं प्रदेश का दौरा।

मुख्‍यमंत्री ने गांव के लिए बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री साय ने सहसपुर के विकास के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं- हायर सेकेंडरी (CM Vishnudeo Sai Visit) स्कूल भवन की स्वीकृति और 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना होगी। इन घोषणाओं से गांव के युवाओं को बेहतर शिक्षा और ग्रामीणों को स्थायी बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

Sushan Tihar 2025

ऐतिहासिक मंदिर को मिलेगा नया रूप

मुख्यमंत्री ने गांव के 13वीं–14वीं शताब्दी के प्राचीन शिव मंदिर (CM Vishnudeo Sai Visit) और हनुमान मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और सांस्कृतिक पहचान दोनों प्राप्त होंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur TI Demotion: महिला से शारीरिक शोषण करने वाले दोषी थाना प्रभारी का डिमोशन, अब इस पद पर करना होगी ड्यूटी

महाशिवरात्रि मेले में शामिल होने का वादा

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से वादा किया कि वे आने वाले महाशिवरात्रि मेले में स्वयं शामिल होंगे और इसकी भव्यता को राज्य स्तर तक पहचान दिलाएंगे।

योजनाओं के क्रियान्वयन का भरोसा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं पर त्वरित अमल सुनिश्चित किया जाए और कहा कि गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, जनता से सीधा संवाद ही लोकतंत्र की आत्मा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Met Gala 2025: कियारा आडवाणी का मेट गाला डेब्यू, बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, देखें खूबसूरत तस्वीरें!

cm vishnudeo sai CG Sushasan Tihar 2025 Sushasan Tihar Camp Sushasan Tihar Bemetara
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें