Advertisment

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुशासन तिहार शिविर: 1413 आवेदनों, 1203 मांगों और 210 शिकायतों का त्वरित समाधान

Sushasan Tihar 2025: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुशासन तिहार शिविर, 1413 आवेदनों, 1203 मांगों और 210 शिकायतों का त्वरित समाधान

author-image
Harsh Verma
Sushasan Tihar 2025

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में सुशासन तिहार 2025 (Good Governance Tihar 2025) के तहत नागरिकों को त्वरित सेवा और समाधान देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समाधान शिविर (Solution Camp) आयोजित किया गया।

Advertisment

यह शिविर नगर पालिक निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) द्वारा जोन 4 के 7 वार्डों के लिए सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) में लगाया गया।

हजारों नागरिकों को मिला लाभ 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) और उपमुख्यमंत्री अरूण साव (Arun Sao) के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में हजारों नागरिकों को लाभ मिला। उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी (Sunil Soni), उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा (Purandar Mishra), महापौर मीनल चौबे (Meenal Chaubey), सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, जोन अध्यक्ष, पार्षद और अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

1413 आवेदनों, 1203 मांगों और 210 शिकायतों का समाधान

इस शिविर में मंच से बताया गया कि 8 से 11 अप्रैल तक जोन 4 के 7 वार्डों से कुल 1413 आवेदन, 1203 मांगे, और 210 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका 100% समाधान द्वितीय चरण (12 अप्रैल से 4 मई) में किया गया। शिविर में नागरिकों को समाधान की प्रकरणवार विस्तृत जानकारी दी गई।

Advertisment

दिव्यांगों को ट्रायसिकल और श्रवण यंत्र प्रदान

शिविर की खास बात यह रही कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मंच से उतरकर लोगों को सहायता प्रदान की। फाफाडीह निवासी दिव्यांग हेमंत दीप को मंच पर नई ट्रायसिकल (Tricycle) प्रदान की गई। तीन श्रवण बाधित नागरिकों को श्रवण यंत्र (Hearing Aid) दिए गए और श्रम विभाग ने दो नागरिकों को तुरंत श्रमिक पंजीयन कार्ड (Labour Card) बनाकर सौंपे।

फील्ड में उतरें अधिकारी, समस्याओं का करें स्थायी समाधान : विधायक सुनील सोनी

दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि गर्मी में अधिकारी नालियों में झांककर सफाई व्यवस्था देखें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सभी पात्रों को मकान सुनिश्चित करने और समाधान शिविर के आवेदकों से संतुष्टि की फीडबैक लेने के निर्देश दिए।

Advertisment

महापौर मीनल चौबे ने दिया ईमानदारी से कार्य करने का संदेश

सुशासन तिहार का इंडोर स्टेडियम में लगा समाधान शिविर, 1413 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों से कहा- कमरे में बैठकर नहीं, फील्ड में जाकर करें कार्य

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम आमजन की समस्याओं का समाधान करने संकल्पबद्ध है। उन्होंने ब्राम्हणपारा और सदर बाजार वार्ड में पेयजल संकट को प्राथमिकता में लेकर समाधान करने के निर्देश दिए और अमृत मिशन (AMRUT Mission) व 24x7 जल योजना में सुधार की बात कही।

यह भी पढ़ें: CRPF के डॉग रोलो की शहादत पर मिला मरणोपरांत सम्मान: DG कमेंडेशन डिस्क की घोषणा, मधुमक्खी के हमले में गई थी जान

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को साय सरकार ने दी बड़ी राहत: महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें