CG Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में मंगलवार, 8 अप्रैल से सुशासन तिहार का आगाज हो चुका है। इस अवसर पर बिलासपुर जिले में चल रहे कार्यक्रम के दौरान, महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अधिकारी को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कारण नोटिस जारी किया गया है। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने सकरी परियोजना की बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) अनुराधा आर्य को कारण बताओ नोटिस दिया है।
सीडीपीओ अनुराधा आर्य ड्यूटी से गायब
सीडीपीओ अनुराधा आर्य को तखतपुर विकासखंड के काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, निरीक्षण के दौरान वे सोमवार सुबह 10 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाई गईं। कलेक्टर ने इसे शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के रूप में देखा है और इस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
सिविल सेवा आचरण नियम का अल्लंघन
जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि सरकारी कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का सीधा उल्लंघन है। कलेक्टर ने अनुराधा आर्य को निर्देश दिया है कि वे सामने आकर अपना जवाब पेश करें। इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं मिलता है, तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर: रायपुर में तापमान सबसे ज्यादा, इन जिलों में बारिश की हल्की उम्मीद
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और राजधानी रायपुर (Raipur) पूरे प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाला शहर बन गया है। लगातार चढ़ते तापमान ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाल दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह प्रदेश के लिए काफी गर्म रहने वाला है। तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस (4 to 5°C) तक अधिक दर्ज होने की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…