Advertisment

Sushasan Tihar 3rd Phase: सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने की शराब दुकान की मांग, हैरान MLA बोले- मांग पूरी करेंगे!

Chhattisgarh Sushasan Tihar 2025 Update; छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविरों में जहां लोग आमतौर पर सड़कों

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Liquor Shop

Bilaspur Liquor Shop

Bilaspur Liquor Shop: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविरों में जहां लोग आमतौर पर सड़कों, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं की मांग करते हैं, वहीं बिलासपुर जिले के तखतपुर के कोड़ापुरी गांव (Bilaspur Liquor Shop) में एक अनोखी मांग सामने आई। ग्रामीणों ने गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की, जिसे सुनकर विधायक धर्मजीत सिंह भी चौंक गए।

Advertisment

कोड़ापुरी गांव के निवासियों ने बताया कि गांव में शासकीय शराब दुकान (Bilaspur Liquor Shop) नहीं होने से कुछ लोग अवैध रूप से महुआ से शराब बनाकर बेच रहे हैं, जिससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, बल्कि बच्चे और महिलाएं भी परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में सरकारी दुकान खोल दी जाए तो अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगेगा और लोगों को सुरक्षित विकल्प मिलेगा।

22 साल में पहली बार सुनी ऐसी मांग

समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों की यह मांग सुनकर विधायक धर्मजीत सिंह ने मंच से खुद कहा, मेरे 22 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहली बार है, जब किसी गांव ने शराब दुकान खोलने की मांग की है। उन्होंने मंच से ही उपस्थित आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: जल्द आएगी उड़ने वाली कार, बदल देगी आपका सफर

ग्रामीणों की मांग का वीडियो वायरल

विधायक के बयान और ग्रामीणों की मांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे मंच से जनता की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, महुआ से बन रही शराब पर छापेमारी कराएंगे, लेकिन गांव वालों की यह मांग भी मानेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2025: कन्या के लिए ये सप्ताह होगा बेहद खास, तुला वाले रहें सतर्क, सिंह-वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

bilaspur CG Sushasan Tihar 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें