Advertisment

CG की सरगुजा यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला: कोरोना काल में हुए ऑनलाइन एग्जाम, लाखों में खरीदी उत्तर पुस्तिकाओं का पता नहीं

CG Surguja University Answer sheet scam: ऑनलाइन एग्जाम, फिर भी खरीदीं लाखों की उत्तर पुस्तिकाओं का पता नहीं, आरटीआई से जानकारी सामने आई, वीसी ने कहा जांच कराएंगे

author-image
BP Shrivastava
CG Surguja University Answer sheet scam

CG Surguja University Answer sheet scam: छत्तीसगढ़ की सरगुजा यूनिवसिर्टी (संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी) में उत्तर पुस्तिका घोटाला सामने आया है। जिसमें यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल में सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई, पर इसी दौरान लाखों रुपए की उत्तर पुस्तिकाएं खरीद लीं। आरटीआई (RTI) में जानकारी मांगे जाने पर स्टॉक रजिस्टर देखा गया तो वहां भी इसकी इंट्री दिखाई नहीं दी। अब यूनिवसिर्टी (CG Surguja University
Answer sheet scam) के कुलपति मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।

Advertisment

... 17 लाख पूरक उत्तर पुस्तिकाएं और खरीद लीं

संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा (CG Surguja University Answer sheet scam) का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के समय जब ऑनलाइन एग्जाम हो रहे थे। तब 5 लाख उत्तर पुस्तिकाएं खरीदीं, इतना ही नहीं इसके बाद पूरक परीक्षाओं के नाम पर 17 लाख पूरक उत्तर पुस्तिकाएं और खरीद डालीं।

आरटीआई में जानकारी से हुआ मामले का खुलासा

दअरसल, कोरोना काल के समय सभी स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन एग्जाम करवाए गए, लेकिन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (CG Surguja University
Answer sheet scam) जिसे सरगुजा यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां कोरोना काल के दौरान 5 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के साथ पूरक उत्तर पुस्तिका 17 लाख से अधिक की खरीदी हुई।

जिसकी जानकारी छात्र संगठन आजाद सेवा संघ ने आरटीआई के माध्यम से निकाली। जिसमें यह साफ हो गया कि जब ऑफलाइन एग्जाम हुआ ही नहीं तो उत्तर पुस्तिका क्यों खरीदी गई? और इसका जिक्र विश्वविद्यालय के उत्तर पुस्तिका की स्टॉक रजिस्टर में भी दर्ज नहीं है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर उत्तर पुस्तिकाएं कहां गईं ?

Advertisment

कुलपति ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले को लेकर सरगुजा यूनिवर्सिटी (CG Surguja University Answer sheet scam) के कुलपति ने कहा कि जल्द ही मामले की जांच टीम गठित की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल मैरिज: राजनीति में एक-दूसरे के विरोधी बीजेपी-कांग्रेस के नेता, अब बने समधी

Chhattisgarh High profile marriage

Chhattisgarh High profile marriage: छत्तीसगढ़ के मंडला में गुरुवार को एक हाईप्रोफाइल शादी में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज जुड़े। सभी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। यह शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे वेदप्रकाश की थी। जो कांग्रेस नेता के पोती के साथ 26 नवंबर को हुई। जिसका आशीर्वाद समारोह गुरुवार को कुलस्ते के गृह ग्राम जेवरा रिपटा में संपन्न हुआ। समारोह में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कइ राज्यों के दिग्गज बीजेपी और कांग्रेस के नेता शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें...

Advertisment
surguja news CG Surguja University Answer sheet scam Sant Gahira Guru University Surguja Chhattisgarh Answer sheet scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें