Advertisment

सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाले का खुलासा: दुकान में 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

Surguja PDS Scam: सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाले का खुलासा, दुकान में 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

author-image
Harsh Verma
Surguja PDS Scam

Surguja PDS Scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में एक बार फिर गरीबों के हक का राशन (Ration) गबन करने का मामला सामने आया है। घुटरापारा (Ghutrapara) इलाके की पीडीएस दुकान (PDS Shop) में करीब 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज पाया गया है।

Advertisment

इस खुलासे के बाद खाद्य विभाग (Food Department) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान संचालन समिति (Shop Management Committee) के पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध (FIR Registered) कराया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गौसेवा आयोग में बदलाव: 934 जिला-ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्ति, हर महीने होगी गोशालाओं की समीक्षा बैठक

शिकायत पर हुई जांच, सामने आया बड़ा घोटाला

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घुटरापारा की पीडीएस दुकान में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने जब जांच की तो पाया कि 1613 क्विंटल चावल (Rice), 10.43 क्विंटल शक्कर (Sugar) और 48.24 क्विंटल चना (Gram) का हिसाब नहीं मिला। इन वस्तुओं की कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी गई है।

Advertisment

अध्यक्ष और विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज

खाद्य विभाग ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए समिति के अध्यक्ष पवन सिंह (Pawan Singh), उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा (Sunita Paikara), सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी (Farhan Siddiqui), प्रिंस जायसवाल (Prince Jaiswal), सैफ अली (Saif Ali) और मुकेश यादव (Mukesh Yadav) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इन पर धोखाधड़ी (Fraud) और गबन (Embezzlement) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन करेगा राशि की वसूली

प्रशासन (Administration) ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए गए पदाधिकारियों से गबन की राशि वसूल (Recovery) की जाएगी। फिलहाल दुकान सील कर दी गई है और संबंधित दस्तावेजों की जांच जारी है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाला (PDS Scam) हुआ हो। इससे पहले भी कई बार गरीबों के हक के राशन में हेराफेरी (Misappropriation) के मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने कई बार चेतावनी और जांच के आदेश दिए, लेकिन गड़बड़ियों पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजापुर में बड़ा सड़क हादसा: नेशनल हाइवे 63 पर यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें