Advertisment

सरगुजा में भाई-बहन ने बड़ी मां को जिंदा जलाया: दूसरे लड़कों को घर बुलाने पर टोका था, महिला को जलाकर शव बाहर फेंका

Chhattisgarh Surguja Murder Case Update; छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में महिला को उसकी भतीजी और भतीजे ने जिंदा जला दिया। महिला की मौत होने पर उसके शव को बाहर फेंक दिया।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Murder Case

Chhattisgarh Murder Case

Chhattisgarh Murder Case: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा में महिला के भतीजे और भतीजी ने जिंदा जला दिया। बड़ी मां की मौत के बाद भाई-बहन ने शव को बाहर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतका बड़ी मां का भतीजी के दूसरे लड़कों को घर में बुलाने पर टोका था। घर के बाहर भी लड़कों के साथ घूमने से मना किया था। इससे भतीजी-भतीजे ने महिला को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सरगुजा (Chhattisgarh Murder Case) जिले के वारदात धौरपुर थाना क्षेत्र के गांव चटकपुर में बुधवार शाम भतीजी प्रभा विश्वकर्मा उम्र 25 साल और भतीजा अमृत उर्फ चंठू उम्र 22 ने एक पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी में उन्‍होंने अपनी बड़ी मां भीनसरी उम्र 50 साल को भी बुलाया।

लड़कों को घर बुलाने पर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि भतीजी प्रभा विश्‍वकर्मा (Chhattisgarh Murder Case) ने पार्टी में अपने दोस्‍तों को बुलाया। इसके बाद बुधवार की रात घर में शराब और मुर्गा पार्टी हुई। पार्टी खत्‍म हो गई, इसके बाद बड़ी मां भीनसरी विश्वकर्मा ने अपनी भतीजी प्रभा विश्वकर्मा से बात की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वह गांव के लड़कों को घर में नहीं बुलाए, उनके साथ नहीं घूमें। इससे भतीजी नाराज हो गई।

मना करने पर हुआ विवाद, भतीजी ने लगा दी आग

भतीजी और बड़ी मां के बीच लड़कों को घर में बुलाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भतीजी प्रभा विश्वकर्मा ने बड़ी मां पर जलती हुई लकड़ी (Chhattisgarh Murder Case) से सिर पर जोर से वार कर दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद प्रभा विश्वकर्मा ने महिला को आग लगा दी। इससे बड़ी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे झुलसी महिला की मौत हो गई। इसके बाद प्रभा और अमृत ने शव को गांव के ही दूसरे घर के सामने फेंककर वापस आ गए और घर के अंदर सो गए। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में BJP नेता की हत्‍या: नक्‍सलियों ने मुखबिरी के शक में कार्यकर्ता का अपहरण कर उतारा मौत के घाट

भतीजी फरार, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

सूचना के बाद धौरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Chhattisgarh Murder Case) टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की। शव फेंकने के स्थान से घटनास्थल तक कपड़े के जले हुए टुकड़े पाए गए। साथ ही घर में जलने की गंध फैली हुई थी।

पुलिस को जलने के निशान, खून के धब्बे मिले, इसके आधार पर पुलिस ने भतीजी प्रभा की तलाश की तो पता चला कि वह फरार हो गई। पुलिस ने जांच के बाद प्रभा को राजपुर से अरेस्‍ट किया। वारदात में साथ देने पर भतीजे अमृत को भी पकड़कर पूछताछ की। आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है।

Advertisment

ऑक्‍सीजन नहीं मिलने से हुई मौत

एएसपी ने जानकारी दी कि फॉरेंसिक (Chhattisgarh Murder Case) जांच के बाद शव पीएम के लिए भेजा गया है। महिला की साड़ी, स्कार्फ और गर्म कपड़े में आग लगी थी। इसके चलते महिला को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिली, इससे महिला की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्‍सली मुठभेड़: नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो नक्‍सलियों का एनकाउंटर

surguja news Surguja Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें