Advertisment

सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट पर 50 लोगों का हमला: संचालकों को बंधक बनाकर 25 लाख की लूट, लेन-देन को लेकर विवाद

Surajpur Solvent Plant Loot: सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट पर 50 लोगों का हमला, संचालकों को बंधक बनाकर 25 लाख की लूट, लेन-देन को लेकर विवाद

author-image
Harsh Verma
Surajpur Solvent Plant Loot

Surajpur Solvent Plant Loot: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जिले के नेवरा ग्राम (Nevra Village) स्थित एक साल्वेंट प्लांट (Solvent Plant) में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे 50 से अधिक लोगों ने अचानक धावा बोल दिया।

Advertisment

हमलावरों ने प्लांट के संचालक आशीष मित्तल (Ashish Mittal) और अमन मित्तल (Aman Mittal) को बंधक बना लिया और प्लांट में तोड़फोड़ करते हुए करीब 25 लाख रुपये लूट (25 Lakh Robbery) लिए।

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में शिक्षिका को जिंदा जलाने की कोशिश: तीन आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की फांसी की मांग

लेन-देन के विवाद से जुड़ा है मामला

सूरजपुर में प्लांट संचालक को बंधक बनाकर 25 लाख की लूट - Dainik Bhaskar

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद प्लांट और आसपास के ग्रामीणों के बीच पैसे के लेन-देन (Money Dispute) से जुड़ा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर आसपास के ही गांव के लोग हैं जिन्होंने पुरानी रंजिश और आर्थिक विवाद को लेकर प्लांट में घुसकर हमला किया।

Advertisment

तोड़फोड़ और मशीनों को पहुंचाया नुकसान

हमलावरों ने प्लांट के अंदर घुसते ही कई मशीनों को नुकसान पहुंचाया (Machine Damage) और कैश रूम से रुपए लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने औपचारिक तौर पर लूट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में हमला और तोड़फोड़ की बात सामने आई है।

संचालक अस्पताल में भर्ती, हालात स्थिर

घटना के बाद घायल अमन मित्तल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर (Stable) बताई जा रही है। उनके बड़े भाई ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल (Additional Force) तैनात कर दिया है ताकि किसी तरह का तनाव न फैले।

स्थानीय व्यापारियों ने उठाई सुरक्षा की मांग

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों (Local Traders) में डर का माहौल है। व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन से औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत (Security Demands) करने की मांग की है। साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Advertisment

एएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कवर्धा में एथेनॉल प्लांट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन: प्लांट का घेराव कर जड़ा ताला, खाद से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें