Advertisment

सूरजपुर में धर्मांतरण का मामला: बीमारी और गरीबी से मुक्ति के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कर रहे थे प्रेरित, 4 गिरफ्तार

Surajpur Conversion Case: सूरजपुर में धर्मांतरण का मामला, बीमारी और गरीबी से मुक्ति के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कर रहे थे प्रेरित, 4 गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Surajpur Conversion Case

Surajpur Conversion Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिला (Surajpur District) से धर्मांतरण (Religious Conversion) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र (Bhatgaon Police Station Area) के बुंदिया गांव (Bundiya Village) में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ग्रामीणों को झूठे प्रलोभन (Allurement) देकर ईसाई धर्म (Christian Religion) अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

Advertisment

शिकायतकर्ता सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग गांव में यह प्रचार कर रहे थे कि हिंदू धर्म के देवी-देवता किसी का भला नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि ईसाई धर्म अपनाने से बीमारी, गरीबी और दुख दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म परिवर्तन करेंगे, उनके नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा (Land Lease) बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: जशपुर में फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी: पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, कई अब भी फरार

गांव में चल रही थी गुप्त प्रार्थना सभा

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अपने घर में गुप्त रूप से प्रार्थना सभा (Prayer Meeting) आयोजित करते थे, जिसमें ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन (Conversion) के लिए प्रेरित किया जा रहा था। आरोपियों के इस कृत्य की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने भटगांव पुलिस (Bhatgaon Police) को सूचना दी।

Advertisment

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों — बज्जू मिंज (Bajju Minj, 45 वर्ष), शिवा टोप्पो (Shiva Toppo, 56 वर्ष), जीवन लकड़ा (Jeevan Lakra, 30 वर्ष) और दिरन टोप्पो (Diran Toppo, 30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद की बाइबल और धर्म प्रचार की कॉपी

पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से बाइबल (Bible) और एक कॉपी बरामद की गई है, जिसमें धर्म प्रचार से संबंधित बातें लिखी हुई थीं। पूछताछ में चारों आरोपियों ने माना कि वे ईसाई धर्म का प्रचार (Propagation) कर रहे थे और ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर (SSP Prashant Kumar Thakur) ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो (ASP Santosh Mahato) और डीएसपी रितेश चौधरी (DSP Ritesh Chaudhary) के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा गया।

Advertisment

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और क्या यह किसी बड़े संगठन से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में जुआ खेलते समय हादसा: पुलिस छापेमारी में युवक कुएं में गिरा, मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें