/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Surajpur-Bolero-Incident.webp)
Surajpur Bolero Incident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के तीवरागुड़ी गांव (Tivaragudi Village) में बोलेरो (Bolero) वाहन चढ़ाकर पिता-पुत्र की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लापरवाही बरतने पर रामानुजनगर थाना प्रभारी (Thana In-charge) राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस पूरे विवाद की जड़ मूंगफली के खेत से उपजा झगड़ा था। आरोपी और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
मूंगफली खाने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, तीवरागुड़ी गांव निवासी त्रिवेणी रवि (Triveni Ravi) के खेत में मूंगफली बोई गई थी। सोमवार शाम उनका 16 वर्षीय बेटा करण रवि (Karan Ravi) खेत की रखवाली करते हुए किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। तभी रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी (Narmada Sonwani) अपने बेटों के साथ बोलेरो वाहन (Bolero Vehicle) से वहां पहुंचे। उन्होंने करण पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
सूरजपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को ओडिशा के कटक से हिरासत में लिया है।[/caption]
पिता-पुत्र पर बोलेरो से हमला
विवाद बढ़ने पर करण का पिता त्रिवेणी रवि और बड़ा भाई भी बीच-बचाव करने पहुंचे। लेकिन आरोपियों ने किसी की बात नहीं सुनी। देर रात नकना चौक (Nakna Chowk) के पास आरोपियों ने बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उनके बेटे करण रवि को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल (Hospital) में इलाज जारी है।
घटना के बाद बोलेरो में सवार 4 लोग ओडिशा भाग गए थे। बाप-बेटे को कुचलने के दौरान आरोपियों की बोलेरो मौके पर पलट गई थी। आरोपी वहां से पैदल भागे और अपनी कार लेकर ओडिशा निकल गए थे। पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों को कटक से हिरासत में लिया है।
थाने में मांगी थी सुरक्षा
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद वे पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचे थे। उन्होंने थाना प्रभारी (TI) से जान से मारने की धमकी की शिकायत की और सुरक्षा मांगी थी। लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया और थाने से भगा दिया। कुछ ही समय बाद आरोपियों ने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया।
थाना प्रभारी पर गिरी गाज
घटना के बाद सूरजपुर एसएसपी प्रशांत ठाकुर (SSP Prashant Thakur) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू (Rajendra Sahu) को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह आलरिक लकड़ा (Alric Lakra) को रामानुजनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इस घटना से गांव में गम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती और सुरक्षा देती तो शायद यह घटना टल सकती थी। अब पूरा परिवार तबाह हो गया है और एक मासूम जिंदगी अस्पताल में मौत से जूझ रही है।
यह भी पढ़ें: CG Farmers Compensation: छत्तीसगढ़ के किसानों को SC से बड़ी राहत, अब मिलेगा अतिरिक्त मुआवजा और विशेष क्षतिपूर्ति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें