CG Summer Vacation 2023: छत्तीसगढ़: देश में जहां भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों का कहर का दौर जारी है। वहीं इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन अवकाश(CG Summer Vacation) बढ़ाने के निर्देश दिया है, प्रदेश के सभी स्कूलों ली 26 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गयी है।(CG Summer Vacation Date Extended)
यह भी पढ़ें: MP Bhopal News: 27 जून को PM मोदी दिखाएंगे मध्यप्रदेश की दूसरी वंदे भारत को हरी झंडी, कहां से चलेगी जानें
16 जून से खुलने थे स्कूल
दरअसल राज्य में 16 जून को स्कूलों की गर्मियों की छुट्टिया खत्म हो रही थी, जिससे पहले ही मुख्यमंत्री ने स्कूल विभाग को भीषण गर्मी के चलते 26 जून तक अवकाश बढ़ाने के निर्देश दे दिये। 16 जून से स्कूल खोलने पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता था। इसलिए CM ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रदेश शासन की ओर से आदेश को संशोधन करते हुए 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है।
CM भूपेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। छत्तीसगढ़ से पहले यूपी और MP के स्कूलों में भी गर्मी की छुटि्टयों को आगे बढ़ा दिया गया है।
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2023
कैसा है मौसम का हाल
वही मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार व गुरुवार को प्रदेश में मौसम का तामपान में हलकी गिरावट आएगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंधी चलने के साथ ही बिजली भी गिरेगी और वर्षा भी होगी। प्रदेश में मानसून आने में अभी थोड़ा समय है और 21 जून तक प्रदेश में प्रवेश संभावित है और रायपुर में 24 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात