Advertisment

CG Sukma Naxal Surrender: सुकमा में 19 लाख के इनामी तीन महिला माओवादी समेत पांच नक्‍सलियों ने डाले हथियार

CG Sukma Naxal Surrender: सुकमा में 19 लाख के इनामी तीन महिला माओवादी समेत पांच नक्‍सलियों ने डाले हथियार, एसपी के सामने किया सरेंडर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Sukma Naxal Surrender: सुकमा में 19 लाख के इनामी तीन महिला माओवादी समेत पांच नक्‍सलियों ने डाले हथियार

   हाइलाइट्स

  • सुकमा में पांच हार्डकोर नक्‍सली का सरेंडर
  • जिले की कई बड़ी घटनाओं में थे शामिल
  • बिना हथियार के एसपी ऑफिस में सरेंडर
Advertisment

CG Sukma Naxal Surrender: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में पांच हार्डकोर नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें तीन महिला माओवादी हैं। इन सभी पर 19 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन सभी ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर किया है। बता दें कि ये नक्‍सल प्रभावित इलाकों में अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय थे।

सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोन वर्राटू अभियान के तहत फिर से पांच नक्‍सलियों (CG Sukma Naxal Surrender) ने घर वापसी की है। जिनका पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी।

ये नक्‍सली (CG Sukma Naxal Surrender) अब अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। जानकारी मिली है कि सुकमा जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार के पुलिस अधीक्षक के समक्ष पांच नक्‍सलियों ने आत्मसमर्पण कियाा है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये जिले के अलग-अलग स्थानों की नक्सली हिंसा में शामिल रहे थे। अब ये सभी अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं।

   545 से ज्‍यादा कर चुके हैं पुनर्वास 

छत्‍तीसगढ़ में लोन वर्राटू अभियान (CG Sukma Naxal Surrender) सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में नक्‍सलियों को घर वापसी के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

इस अभियान से प्रभावित होकर प्रदेश में लगभग 545 से ज्‍यादा नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्‍सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी गई है। इस मदद से वे आम नागरिक की तरह अच्‍छा जीवन जी रहे हैं।

Advertisment

   ऑपरेशन मानसून जारी 

छत्‍तीसगढ़ में अब बारिश शुरू हो गई है। बारिश के दौरान नक्‍सली अ(CG Sukma Naxal Surrender) पने इलाकों में सक्रिय हो जाते हैं। इसका मुख्‍य कारण यह है कि बारिश में पत्‍ते और हरियाली ज्‍यादा हो जाती है।

इनमें वे छिपने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस फोर्स को भी अपने ऑपरेशन को संचालित करने के लिए नए तरीके इजात करने पड़ रहे हैं। नक्‍सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।

इसके चलते नक्‍सली इलाकों में पुलिस फोर्स ने नक्‍सलियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं हाल ही में 12 नक्‍सलियों को भी मुठभेड़ में ढ़ेर किया था।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें