CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की भयावह खबर सामने आई है। जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पूवर्ती गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना को 10 से 15 नक्सलियों के समूह ने अंजाम दिया, जिन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
माओवादियों ने क्यों ली जान
हत्या के पीछे की मंशा अभी तक साफ नहीं हो सकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बन गया है। पूवर्ती गांव कुख्यात नक्सली और मोस्ट वांटेड माडवी हिड़मा का गृहनगर है, जहां इससे पहले भी कई बार नक्सली घटनाएं हो चुकी हैं। इस इलाके को लंबे समय से माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है।
Sukma : 10 से 15 नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट #sukma #sukmanews #sukmaupdate #CGNews #Chhattisgarh #cgupdate #naxal #naxalism pic.twitter.com/ZDzZyUQocl
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 8, 2025
सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, नक्सलियों की पतासाजी जारी
घटना (CG Naxal News) की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और नक्सलियों की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना में शामिल माओवादियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में फिर उभरी नक्सली चुनौती
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर काम कर रही है। पूवर्ती गांव में हुई यह हत्या यह दर्शाती है कि नक्सलियों की उपस्थिति अब भी चुनौती बनी हुई है। राज्य और केंद्र सरकार की कोशिशों के बावजूद इस तरह की वारदातें सुरक्षा तंत्र की गंभीर परीक्षा ले रही हैं।
मुठभेड़ में अबतक 7 नक्सली ढेर
उधर दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। अब तक कुल 7 माओवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें दो शीर्ष नक्सली नेता (भास्कर और सुधाकर) भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 5 जून को पहली मुठभेड़ के बाद सुधाकर का शव बरामद हुआ था। यह वही सुधाकर है, जिसने दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सल शिक्षा केंद्रों की शुरुआत की थी। वहीं 6 जून को नक्सली कमांडर भास्कर मारा गया, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी से जुड़ा हुआ था।
इसके साथ ही 6 और 7 जून की दरम्यानी रात को हुई मुठभेड़ों में 3 और नक्सलियों के शव मिले, जिनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 7 जून को अंतिम मुठभेड़ में 2 अन्य पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इन पांच शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह अभियान 5 जून से पहले ही शुरू हो गया था और 5 जून को सीसी सदस्य को ढेर किया गया। इसके अगले दिन तेलंगाना राज्य समिति (SZC) के एक सदस्य को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया।
नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभियान अभी भी लगातार जारी है और आज 5 और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं और समाज की भलाई में सहभागी बनें। बीजापुर की यह कार्रवाई माओवादियों के खिलाफ राज्य सरकार की सख्त नीति और सुरक्षाबलों की रणनीतिक सफलता का संकेत है।
ये भी पढ़ें: CG Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, भास्कर के बाद तीसरे दिन जवानों ने मार गिराए दो और नक्सली
ये भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: 2 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, कमीशन के लालच में ‘साहू जी’ बने गिरोह का मोहरा, मास्टरमाइंड फरार
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।