CG Success Story: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ की बेटी खुशबू नाग ने बॉडी बिल्डर के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अब दिल्ली में होने वाली शेरू क्लासिक इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। वह छत्तीसगढ़ (CG Success Story) का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खुशबू तैयारी में जुटी हुईं हैं।
खुशबू नाग नारायणपुर के सिटी नाइट जिम में फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अभी काम कर रही हैं। वह न सिर्फ खुद को तैयार कर रही हैं, बल्कि आदिवासी क्षेत्र की कई युवतियों को भी फिटनेस और आत्मबल की ट्रेनिंग दे रही हैं।
संघर्ष, साहस और सफलता की मिसाल है खुशबू
खुशबू की शुरुआत बेहबेड़ा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई थी। इसके बाद उन्होंने नारायणपुर स्थित आत्मानंद कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें फिटनेस का भी शौक था, जो समय के साथ जुनून बन गया। खुशबू (CG Success Story) बताती हैं कि कि उनके पिता कारपेंटर हैं। आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं रहीं। इसके बावजूद पिता ने अपनी बेटी के सपनों को पंख दिए। इतना ही नहीं खुशबू के भाई भी उसका खूब सपोर्ट करते हैं।
टूटने के बाद फिर उठ खड़ी हुई खुशबू
साल 2019 में जब खुशबू की मां का कैंसर से निधन हुआ, तब वह पूरी तरह टूट गईं। अवसाद से उबरने के लिए उनके भाई ने उन्हें जिम जॉइन करने की सलाह दी। यहीं से उनकी जिंदगी ने नई दिशा पकड़ी। जिम में ही कोच दिलीप यादव ने उनकी काबिलियत पहचानी और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Jobs 2025: खेल विभाग में होगी बंपर भर्ती, मंत्री टंकराम वर्मा ने बैठक में दिया बड़ा आदेश, खाली पदों की ली डिटेल
आदिवासी बेटियों की प्रेरणा बनीं खुशबू
आज खुशबू न केवल खुद एक प्रतियोगी हैं, बल्कि आदिवासी अंचल की युवतियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं। वे बताती हैं कि बदलाव लाना है, तो खुद से शुरुआत करनी होगी।
अब दिल्ली में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में खुशबू का लक्ष्य सिर्फ मेडल जीतना नहीं, बल्कि यह दिखाना है कि अबूझमाड़ की बेटियां भी किसी से कम नहीं।
ये खबर भी पढ़ें: Jashpur: शिक्षा विभाग के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ प्रदर्शन, 28 मई को मंत्रालय घेराव की चेतावनी
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇