/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Students-Scholarship-2025.webp)
CG Students Scholarship 2025
CG Students Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आदिम जाति विकास विभाग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CG Students Scholarship 2025) के निर्देश पर छात्रवृत्ति प्रक्रिया को और सरल बनाने क निर्देश दिए हैं। इसको लेकर नया पोर्टल लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब छात्रों को फॉर्म भरते ही छात्रवृत्ति मिलने लगेगी, जिससे उन्हें फीस जमा करने और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी।
7 मई से छात्र नए पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
आदिम जाति विकास विभाग छात्रों के लिए नया पोर्टल तैयार (CG Students Scholarship 2025) कर रहा है। यह पोर्टल 7 मई से शुरू हो जाएगा। जिसमें प्रदेश के छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र 7 मई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद 15 जून तक पहले किस्त जारी कर दी जाएगी। इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने विभाग को निर्देश जारी किए हैं। नवीन और नवीनीकरण करने वाले आवेदन की प्रोसेस एक साथ शुरू हो जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Students-Scholarship-2025-Bilaspur.webp)
इस तरह रहेगा छात्रवृत्ति का शेड्यूल
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही पहले चरण में आवेदन 7 मई से शुरू होंगे। इस तारीख (CG Students Scholarship 2025) से आवेदन करने वाले छात्रों को 15 जून से छात्रवृत्ति की किस्त मिलना शुरू हो जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में आवेदन जून-जुलाई में होंगे। इन छात्रों को क्टूबर में और अगस्त-सितंबर में फॉर्म भरने वाले छात्रों को नवंबर-दिसंबर में छात्रवृत्ति मिलनी शुरू हो जाएगी।
अब इंतजार करने की जरूरत नहीं
पहले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए फॉर्म भरने के बाद कई महीनों तक इंतजार (CG Students Scholarship 2025) करना पड़ता था और अधिकतर मामलों में फरवरी-मार्च में ही राशि मिल पाती थी। इससे महंगे शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करने में कठिनाई होती थी। नई व्यवस्था से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता मिल सकेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Meeting-Tribal-Department-CG.webp)
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: बस्तर में आंधी-तूफान के साथ बारिश, प्रदेश में पांच दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, टेंप्रेचर स्थिर
सुशासन तिहार के तहत आवेदनों का शीघ्र निराकरण
आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा (CG Students Scholarship 2025) ने रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार योजना के तहत पहले चरण (8-11 अप्रैल) में प्राप्त आवेदनों का एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ के इन छात्रों को मिलेगा लाभ
राज्य के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों (CG Students Scholarship 2025) में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति और OBC के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। छात्रवृत्ति का उपयोग फीस, किताबें और अन्य शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने में किया जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट अपडेट: मई के पहले पखवाड़े में आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस वजह से परिणाम में हो रही देरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें