/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Student-Scholarship-News.webp)
CG Student Scholarship News
CG Student Scholarship News: छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रवृत्ति योजना में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब राज्य में कक्षा तीसरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पाने के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह व्यवस्था सरकारी, अशासकीय और अनुदान प्राप्त सभी मान्यता प्राप्त प्राथमिक से हाईस्कूल स्तर तक की शालाओं के विद्यार्थियों पर लागू होगी।
आधार से लिंक खाते में सीधे मिलेगी छात्रवृत्ति की राशि
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छात्रवृत्ति (CG Student Scholarship) का भुगतान केवल आधार से लिंक बैंक खातों में ही किया जाएगा। यह कदम डिजिटल ट्रांसफर को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्रवृत्ति की राशि सीधे पात्र छात्र के खाते में पहुंचे, और किसी तरह की मध्यस्थता या देरी न हो।
स्कॉलरशिप पोर्टल से मिलेगी पूरी जानकारी
राज्य सरकार ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करवाएं ताकि छात्रवृत्ति प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। छात्र-छात्राएं राज्य के स्कॉलरशिप पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CG Job News: गरियाबंद में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती की प्रक्रिया तेज, 22 मई को होगी कौशल परीक्षा, देखें पूरी डिटेल्स
शिक्षा विभाग सक्रिय, स्कूल स्तर पर दिए गए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्राचार्यों और प्रधान पाठकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रवृत्ति की इस नई व्यवस्था की जानकारी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक पहुंचाएं। सभी को कहा गया है कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी लाभ से वंचित न रह जाए।
छात्रवृत्ति की यह आधार लिंक भुगतान प्रणाली राज्य सरकार के डिजिटल ट्रांसफर और पारदर्शी प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। यह न केवल भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगा, बल्कि पात्र विद्यार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से आर्थिक सहायता भी सुनिश्चित करेगा।
ये भी पढ़ें: Sushasan Tihar: सीएम विष्णुदेव साय एक्शन में, लापरवाही पर DEO और EE को किया सस्पेंड, कलेक्टर को लगाई फटकार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें