हाइलाइट्स
-
अंग्रेजी स्टेनो परीक्षा 23 अगस्त को रायपुर में
-
हिंदी स्टेनो परीक्षा 24 अगस्त को 4 शहरों में
-
वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in
CG Steno Exam Dates: छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़, रायपुर ने हिन्दी और अंग्रेजी Steno (शीघ्रलेखन) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएंगी।
अंग्रेजी Steno परीक्षा सिर्फ एक सेंटर पर
परिषद के मुताबिक, 23 अगस्त 2025 को अंग्रेजी स्टेनो (100 शब्द प्रति मिनट गति) का एग्जाम होगा। यह परीक्षा रायपुर संभाग में चयनित एकमात्र परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
हिन्दी Steno परीक्षा 24 अगस्त को
हिन्दी स्टेनो (100 शब्द प्रति मिनट गति) की परीक्षा 24 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के चयनित चार परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश
कैंडिडेट्स को परिषद द्वारा आबंटित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित बैच और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण परिषद की वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: CG SAS Transfer: गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रशासनिक फेरबदल, निकिता मरवाही की नई SDM, विक्रांत को पेंड्रारोड का चार्ज
प्रवेश पत्र
परीक्षा से एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी परीक्षार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।
CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल
CG SAS Officers Charge: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दो विभागों में नई पदस्थापना करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS ) के दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। अरुण कुमार मरकाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ग्रामोद्योग विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। वहीं श्रीकांत वर्मा को खनिज साधन विभाग के साथ गृह और जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…