रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग-जीएडी ने सभी विभागों को आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी शासकीय भवनों व जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। कोई मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।cg state mourning: state mourning will remain in the state, order of general administration issued, reason is big
दरअसल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे को आज सुबह चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गयी थी। इस घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया था।cg state mourning: state mourning will remain in the state, order of general administration issued, reason is big
इस दौरान आधा झुका रहता है राष्ट्रीय ध्वज
फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय शोक के दौरान सचिवालय, विधानसभा समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं। इतना ही नहीं देश के बाहर भी भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है। इस दौरान किसी भी तरह के औपचारिक और सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है। राजकीय शोक की अवधि के दौरान समारोहों और आधिकारिक मनोरंजन की भी मनाही रहती है।cg state mourning: state mourning will remain in the state, order of general administration issued, reason is big
क्या रहेगी छुट्टी?
बता दें कि पहले राष्ट्रीय शोक के दौरान सरकारी कार्यालयों में अवकाश होती थी। लेकिन,केंद्र सरकार द्वारा 1997 में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अब सार्वजनिक छुट्टी अनिवार्य नहीं है।इसका मतलब साफ है कि किसी भी तरीके की छुट्टी नहीं रहेगी।