Raigad school child assault: स्कूल में नर्सरी के बच्चे के साथ मारपीट का मामला,टीसी ले जाने की परिजनों को धमकी

रायगढ़:रायगढ़ में ढाई साल के बच्चे की पिटाई मामले में टीचर पर एक्शन हो गया है.स्कूल प्रबंधन ने महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है.दरअसल कार्मेल कान्वेंट स्कूल की महिला टीचर पर नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले ढाई साल के बच्चे को पीटने के आरोप लगे हैं….बच्चे को थप्पड़ मारने से सूजन आने का आरोप परिजनों ने लगाया है…परिजनों का ये भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन से जब इसकी शिकायत की गई..तो टीसी देने की धमकी दी गई…उधर शिकायत पर कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं… जांच टीम ने शुक्रवार को स्कूल पंहुच कर जांच भी शुरू कर दी है…बच्चे की पिटाई मामले में स्कूल प्रबंधन को शो कॉज नोटिस भी दिया गया है…Raigad school child assault
मामला विस्तार से
शहर के नामचीन शिक्षण संस्थाओं में शुमार कार्मेल कान्वेंट स्कूल कभी अपने तुगलकी फरमान तो कभी बच्चों को प्रताड़ित करने के मामले को लेकर सुर्खियों में रहा है। इस स्कूल में फिर एक ढाई साल के बच्चे के साथ शिक्षक के मारपीट करने की परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। दारोगापारा निवासी विधान गांधी ने कलेक्टर व एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसका ढाई वर्षीय बेटा पार्थ गांधी कार्मेल स्कूल में नर्सरी का छात्र है। गुरुवार की दोपहर को जब परिजन पार्थ को स्कूल लेने गए तो उसके गाल पर थप्पड़ मारने के लाल निशान व सूजन देखा। बच्चे को डरे व सहमे देख प्रताड़ित करने का संदेह हुआ जिस पर उन्होंने स्कूल प्रबधंन से शिकायत की। परिजनों का कहना है कि प्रबधन ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने कब बजाय टीसी ले जाने को कहा। ऐसे में उन्होंने कलेक्टर, एसपी व शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत की। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ है।Raigad school child assault
0 Comments