Advertisment

CG State GST Action Update: 20 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, हिरासत में एक आरोपी

CG State GST Action Update: स्टेट जीएसटी की रेड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी अंकित सिंह से पूछताछ जारी है। तीन कंपनियों से जुड़े इस मामले में अब तक 20 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई, जो 50 करोड़ तक पहुंच सकती है।

author-image
Shashank Kumar
CG State GST Action Update

CG State GST Action Update

हाइलाइट्स

  • 20 करोड़ की टैक्स चोरी उजागर

  • आरोपी अंकित सिंह से पूछताछ

  • घोटाला 50 करोड़ तक पहुंचने की आशंका

Advertisment

CG State GST Action Update: स्टेट जीएसटी (State GST Raid) की बड़ी कार्रवाई में नया खुलासा हुआ है। पहले खबर थी कि टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केवल अंकित सिंह को ही हिरासत में लिया गया है। वह फिलहाल पूछताछ का सामना कर रहा है।

तीन कंपनियों से जुड़ा आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित सिंह तीन कंपनियों (महावीर मोल्ड, पशुपति लोहा और जय बजरंग) (Fake GST Billing Companies) में डायरेक्टर है। प्रारंभिक जांच में अब तक 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी (Tax Evasion) सामने आई है।

दस्तावेजों से 50 करोड़ तक पहुंच सकता है घोटाला

टीम (CG State GST Action Update) ने पिछले डेढ़ साल के दस्तावेज खंगाले हैं, जिनसे टैक्स चोरी उजागर हुई है। अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कर चोरी की राशि 50 करोड़+ तक जा सकता है। यानी आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Cabinet Portfolio List: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन-सा मंत्रालय ?

स्टील इंडस्ट्री से पुराना नाता, एसोसिएशन पदाधिकारी भी रहा

जानकारी मिली है कि अंकित सिंह मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी रह चुका है। इस वजह से उसका नेटवर्क बड़ा माना जा रहा है। जांच टीम अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि परिवार के अन्य सदस्य भी कहीं डायरेक्टर बनकर ऐसे ही जीएसटी घोटाले में शामिल तो नहीं रहे।

GST विभाग की टीम लगातार दस्तावेजों और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़ी और फर्जी जीएसटी फर्म और आरोपी सामने आ सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  नई बाइक खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट: सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर SSP का बड़ा फैसला, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Tax evasion GST tax evasion State GST Raid Fake GST Billing 20 Crore Tax Scam Steel Plant Association strategically CG State GST Action Update State GST Raid 2025 Ankit Singh Arrested Fake GST Billing Companies Mahavir Mould Pashupati Loha GST Scam in India 20 Crore Tax Evasion Fake GST Firms State GST Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें