/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-State-Cow-Service-Commission.webp)
CG State Cow Service Commission: राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आज रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में विशेषर सिंह पटेल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर पटेल को बधाई दी।
प्रत्येक गाय को चारे के लिए मिलेंगे 35 रुपए
[caption id="" align="alignnone" width="481"]
विशेषर सिंह पटेल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली[/caption]
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 125 गौशालाएं हैं, जहां पहले प्रत्येक गाय को चारे के लिए 25 रुपए मिलते थे। अब इसे बढ़ाकर 35 रुपए प्रति मवेशी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में गौवंश का लगातार विकास होगा। गाय एकमात्र ऐसा प्राणी है, जिसका हर हिस्सा उपयोगी होता है। समुद्र मंथन में कामधेनु भी निकला था, जो गाय के महत्व को दर्शाता है।
देवभोग ब्रांड को अमूल की तरह बनाएंगे बेहतर: CM
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/image-64-1024x760.jpg)
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में देवभोग ब्रांड की सफलता का जिक्र किया और बताया कि गुजरात के अमूल की तरह इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौ माता की भलाई के लिए गौ सेवा आयोग और भी बेहतर काम करेगा। इसके अलावा, गौ अभ्यारण्य (गौधाम) की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे प्रदेश में गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें