Advertisment

बिलासपुर में नायब तहसीलदार-पुलिस विवाद: आज प्रशासनिक सेवा के कर्मचारियों का विरोध, सरकंडा थाने के सामने देंगे धरना

Bilaspur Naib-Tehsildar  Vs sarkanda police Update: राज्‍य प्रशासनिक सेवा कर्मचारियों का बिलासपुर सरकंडा थाने में विरोध। थाना प्रभारी और पुलिस ने नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की थी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naib Tehsildar-Police Controversy

CG Naib Tehsildar-Police Controversy

CG Naib Tehsildar-Police Controversy: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर करपावंड में पदस्‍थ नायब तहसीलदार पुष्‍पराज मिश्रा के साथ मारपीट की घटना का मामला अब गरमा गया है। छत्‍तीसगढ़ कनष्ठि प्रशासनिक संघ और राज्‍य प्रशासनिक सेवा संघ के द्वारा आज यानी 20 नवंबर को बिलासपुर के सरकंडा थाने का घेराव किया जा रहा है। इसको लेकर संघ ने ज्ञापन भी दिया है।

Advertisment

बता दें कि 16 नवंबर की रात को नायब तहसीलदार (CG Naib Tehsildar-Police Controversy) पुष्‍पराज मिश्रा के साथ बिलासपुर के सरकंडा थाना प्रभारी व पुलिस के द्वारा मारपीट की गई। ऐसा तहसीलदार ने आरोप लगाया है। इसके विरोध में अब सभी अधिकारी वर्ग एकजुट हो गए हैं। साथ ही इसको लेकर पूर्व में संघ ने ज्ञापन दिया और मामले की निष्‍पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने किया अभद्र व्‍यवहार

Naib Tehsildar Pushpraj

संघ ने ज्ञापन बिलासपुर आयुक्‍त व कलेक्‍टर को ज्ञापन दिया। इसमें संघ की ओर से कहा है, कि नायब तहसीलदार व कार्यपालिक दंडाधिकारी पुष्‍पराज मिश्रा के साथ सरकंडा थाना (CG Naib Tehsildar-Police Controversy) प्रभारी तोपसिंह नवरंग और अधीनस्थ कॉन्‍स्‍टेबल्स ने अभद्र व्‍यवहार किया। पुष्पराज मिश्रा एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हैं। इस मामले को लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ बिलासपुर इकाई ने भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

सरकंडा थाने के सामने अधिकारियों का प्रदर्शन

नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा (CG Naib Tehsildar-Police Controversy) के साथ अभद्र व्‍यवहार व मारपीट के मामले में सरकंडा थाने के सामने प्रशासनिक अधिकारी एकजुट हो गए हैं। जहां थाने के सामने छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ और राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के कर्मचारी कलमबंद विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में रावत नाच महोत्‍सव: 23 को CM विष्‍णुदेव साय करेंगे 25.17 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ, पार्किंग हुई तैयार

क्रॉस एफआईआर की गई दर्ज

सरकंडा थाना में थाना प्रभारी तोपसिंग (CG Naib Tehsildar-Police Controversy) नवरंग और पुलिसकर्मियों से विवाद के बाद नायब तहसीलदार ने शिकायत दर्ज कराई है। पुष्पराज मिश्रा ने थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इधर पुलिस ने भी नायब तहसीलदार और उनके भाई पर मामला दर्ज कराया है। शिकायत में शासकीय कार्य में बाधा डालने और गाली-गलौज का केस दर्ज कराया है।

संघ की ये है प्रमुख मांगे

संघ अपनी तीन सूत्रीय (CG Naib Tehsildar-Police Controversy) मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इन तीन प्रमुख मांगों में सरकंडा थाना प्रभारी का निलम्बन, एफआईआर का निरस्तीकरण और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के द्वारा मामले की जांच कराने की मांग। उक्‍त मांगों को लेकर कनिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ एकजुट होकर विरोध जताएंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Raipur By Election: नतीजों से पहले EVM पर तकरार,Deepak Baij ने कहा EVM पर हमें भरोसा पहले भी नहीं था

Dispute between Naib Tehsildar and Police CG Naib Tehsildar-Police Controversy Sarkanda Police Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें