हाइलाइट्स
-
प्रदेश में इस साल होगा खेल अलंकरण समारोह
-
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने किया एलान
-
मंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
CG Sports News: छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने केलिए इस साल खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने इसका एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Vishnudeo Sai Security Lapse: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, मुख्यमंत्री कक्ष तक पहुंचा शख्स
खेल मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह के विषय (CG Sports News) में चर्चा हुई. जब बीजेपी की सरकार थी तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अलंकरण समारोह किया जाता था. साल 2018 में कांग्रेस सरकार के आने के बाद यह अलंकरण समारोह बंद हो गया.
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर छाए संकट के बादल, 6 बागी विधायक पहुंचे पंचकूला
उन्होंने कहा कि इसका दर्द खिलाड़ियों को था. अब बीजेपी की सरकार फिर से आ गई हैं. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश के खिलाड़ी काफी समय से कर रहे थे मांग
प्रदेश के खिलाड़ी काफी समय से लंकरण समारोह (CG Sports News) आयोजित करने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर खिलाड़ियों ने बीते दिनों खेल मंत्री से मुलाकात भी की थी. खिलाड़ियों ने प्रति वर्ष खेल अलंकरण समारोह आयोजित करने की मांग की.
खिलाड़ियों का कहना है कि राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने खेल के जरिए हमेशा राज्य को गौरान्वित किया है. लेकिन पिछले कुछ सालों से प्रदेश के खिलाड़ियों को मान सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.