Advertisment

सोना साहू क्रमोन्‍नत वेतनमान केस: सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CG शिक्षक समिति ने रायपुर जिला संचालक को किया बाहर

Sona Sahu Promotion Pay Scale Case: छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक एलबी कल्याण समिति ने रायपुर जिला संचालक हेमकुमार साहू को समिति से बाहर कर दिया है। इस आशय का पत्र समिति के संरक्षक मनीष मिश्रा और प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष बसंत कौशिक द्वारा जारी किया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
Sona Sahu Promotion Pay Scale Case

Sona Sahu Promotion Pay Scale Case

हाइलाइट्स 

सरकार के फैसले पर सोना साहू ने लगाया केस

शिक्षक समिति कर रही इस मामले में समर्थन 

17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई

Sona Sahu Promotion Pay Scale Case: छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक एलबी कल्याण समिति ने रायपुर जिला संचालक हेमकुमार साहू को समिति से बाहर कर दिया है। इस आशय का पत्र समिति के संरक्षक मनीष मिश्रा और प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष (Sona Sahu Promotion Pay Scale Case) बसंत कौशिक द्वारा जारी किया गया है। यह निर्णय हेमकुमार साहू पर समिति की बैठक में अभद्रता और बैठक को प्रभावित करने के आरोपों के बाद लिया गया है।

Advertisment

दरअसल, शिक्षकों के क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Sona Sahu Promotion Pay Scale Case) में एक याचिका दायर की गई है, जिसे शिक्षिका सोना साहू की ओर से लड़ा जा रहा है। इस याचिका का समर्थन करने के लिए छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक एलबी संवर्ग कल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति शिक्षक संगठनों के शीर्ष नेताओं को एकजुट करके सोना साहू को आर्थिक और कानूनी समर्थन प्रदान कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई 5 मार्च 2025 को हुई थी, लेकिन इसे अगली सुनवाई के लिए 17 मार्च 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

समिति ने हेमकुमार साहू पर लगाया आरोप

CG Sona Sahu Promotion Pay Scale Case

10 मार्च 2025 को आयोजित सर्व शिक्षक कल्याण समिति की बैठक (Sona Sahu Promotion Pay Scale Case) में हेमकुमार साहू पर समिति के सदस्यों के साथ अभद्रता करने और बैठक को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। समिति ने इसे अनुचित मानते हुए हेमकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से समिति से बाहर करने का निर्णय लिया।

Advertisment

समिति ने ओमप्रकाश वर्मा को नया रायपुर जिला संचालक नियुक्त किया है। साथ ही, समिति ने सभी ब्लॉक संचालकों को निर्देश दिया है कि अदालती लड़ाई के लिए सहयोग राशि सीधे समिति के बैंक खाते में जमा कराई जाए। किसी व्यक्ति विशेष के खाते में पैसा भेजने पर रोक लगा दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Monalisa New Viral Video: मोनालिसा का होली डांस, जोगी जी गाने पर शानदार एक्सप्रेशन से जीता दिल, सोशल मीडिया में छाई

सभी आरोप निराधार है: हेमकुमार साहू

समिति से हटाए जाने पर हेमकुमार साहू (Sona Sahu Promotion Pay Scale Case) ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बैठक में किसी के साथ अभद्रता नहीं की। उन्होंने कहा, मैंने कुछ मुद्दों पर हिसाब मांगा था, जो समिति के कुछ लोगों को नागवार गुजरा। इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है। मैं कई लोगों की निगाह में खटक रहा था, इसलिए मुझे गलत आरोप लगाकर समिति से बाहर कर दिया गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: NPS vs UPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू होने जा रही नई पेंशन स्किम, जानें नई और पुरानी योजना में कौन-सी बेहतर?

CG news CG Politics supreme court case supreme court hearing CG teachers Sona Sahu Promotion Pay Scale Chhattisgarh Education Teacher Welfare LB Teachers Teacher Right Cg Sona Sahu Sona Sahu pay scale case Sarva Shikshak LB Kalyan Samiti district director expelled CG Promotion Pay Scale Case Sona Sahu Vs CG govt case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें